डॉ. सेठी के.सी. बोले—“सुनील ग्रोवर की हंसी हर ज़ुबान बोलती है”

Dr. Sethi KC said, “Sunil Grover's laughter speaks volumes.”

मुंबई (अनिल बेदाग): कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की नकल कर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाले सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर भारत को गर्व महसूस कराया है। उनके मामा और दार्शनिक लेखक डॉ. सेठी के.सी., जो दमाम और सिंगापुर के बीच बसे हैं, कहते हैं, “सुनील की कॉमेडी सिर्फ हंसी नहीं, एक भावना और दर्शन है। भारत ने दुनिया को ऐसा कॉमेडियन दिया जिसकी हंसी हर भाषा समझती है।”

गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से लेकर उनकी सहज अभिनय शैली तक, सुनील आज वैश्विक हास्य कलाकारों की श्रेणी में हैं।

डॉ. सेठी आगे कहते हैं, “वो सिर्फ हंसाते नहीं, ज़िंदगी को हल्का और खूबसूरत बना देते हैं।”

वास्तव में, सुनील ग्रोवर आज भारतीय रचनात्मकता और मानवीय हास्य का वैश्विक चेहरा बन चुके हैं।