गुरु नानक प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन ने गूंजाया “वाहेगुरु” का नाम

On the occasion of Guru Nanak Prakash Parv, Nagar Kirtan echoed the name of “Waheguru”

चार बंगला गुरुद्वारा साहिब में भक्ति और सेवा का अनोखा संगम

मुंबई (अनिल बेदाग) : चार बंगला गुरुद्वारा साहिब में बीती रात आयोजित भव्य नगर कीर्तन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उल्लास से भर दिया। लोखंडवाला बैक रोड से शुरू हुई यह यात्रा “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों के साथ गुरुद्वारे पर आकर संपन्न हुई, जिसमें पाँच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह सेवा के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ पानी, चाय और प्रसाद की व्यवस्था थी।

गुरुद्वारे को 500 किलो फूलों से सजाया गया, और निहंग सिखों की गतका कला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में शानदार आतिशबाज़ी और लंगर सेवा ने आयोजन को यादगार बना दिया। सरदार जसपाल सिंह सूरी और मनिंदर सिंह सूरी के नेतृत्व में संपन्न यह नगर कीर्तन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित रहा जिसने प्रेम, समानता और सेवा का संदेश पूरे समाज में गूंजा दिया।