भारत की दहाड़ यूरोप में: संग्राम सिंह का एमएमए डेब्यू एम्स्टर्डम में

India roars in Europe: Sangram Singh makes his MMA debut in Amsterdam

मुंबई (अनिल बेदाग) : हरियाणा के शेर संग्राम सिंह अब यूरोप में भारत की शान बनने जा रहे हैं। दो बार के कॉमनवेल्थ हेवीवेट चैंपियन संग्राम 2 नवम्बर को एम्स्टर्डम में लेवल्स फाइट लीग में 93 किलो वर्ग में ट्यूनिशिया के हकीम त्राबेलसी से भिड़ेंगे। बचपन में गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अब केज में भारत का तिरंगा थामने उतरेंगे। संग्राम कहते हैं, “मैं जान दे सकता हूं, पर देश का नाम झुकने नहीं दूंगा।” उनकी हर किक, हर पंच भारत की आत्मा की दहाड़ है। गांव के अखाड़े से यूरोप के एरीना तक, संग्राम सिंह साबित कर रहे हैं — भारत सिर्फ लड़ता नहीं, जीत की परिभाषा बदल देता है।