वुल्फर्ट कप्तान, द. अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया की भी तीन तीन खिलाड़ी टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नए आईसीसी महिला वन डे विश्व कप क्रिकेट चैंपियन भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना, टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं जेमिमा राॉड्रिग्ज की त्रिमूर्ति दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फर्ट की कप्तानी में चुनी गई आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रही। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट को कमेंटेटर इयान बिशप, मेल जोंस और ईशा गुहा, गौरव सक्सेना (आईसीसी जनरल मैनेजर-इवेंट एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) और एस्टली वासुदेवन (जर्नलिस्ट रिप्रेंजटेटिव) की चयन समिति ने चुना।
आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट :लॉरा वुल्फर्ट (कप्तान), मारीजान कैप व नडाइन क्लार्क (तीनों द.अफ्रीका), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज (तीनों भारत), एशले गार्डनर, अनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग (तीनों ऑस्ट्रेलिया), ब्रिटेन की सोफी एकेल्स्टोन व पाकिस्तान की सिदारा नवाज (विकेटकीपर)। 12 वी खिलाड़ी नेट शिवर ब्रंट (इंग्लैंड)।
नए चैंपियन भारत की स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज , उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वुल्फर्ट,मारिजान कैप व नडाइन डी क्लार्क तथा सेमीफाइनल में भारत से हार कर बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग व एशले गार्डनर के रूप में तीन तीन खिलाड़ियों और पाकिस्तान की एक एक खिलाड़ी को महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में एकादश में जगह मिली जबकि नैट शिवर ब्रंट (इंग्लैंड) को 12 वीं खिलाड़ी के महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली।
भारत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वल्फर्ट रविवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल और लीग मैच में भी आमने सामने थी। भारत ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा के हरफनमौला खेल की बदौलत नवी मुंबई में महिला वन डे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को को 52 रन से हरा कर पहली बार विश्व कप चैपियन बनने का गौरव पाया। दक्षिण अफ्रीका की वुल्फर्ट ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड और फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ने के साथ तीन अर्द्धशतकों सहित 71.37की औसत से कुल सबसे ज्यादसा 571 रन बनाए। वहीं भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम लीग में शतक व दो अर्द्धशतक सहित 54.25 की औसत से कुल 434 रन बना सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे स्थान पर रहीं।
मौजूदा वन डे विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में पंजे सहित सबसे ज्यादा कुल 22 विकेट लेने के साथ फाइनल में दक्षिण अफ्रीका सहित कुल तीन अर्द्धशतकों की मदद से 215 रन भी बनाए। वहीं स्मृति मंधाना के साथ मुंबई से खेलने वाली चुलबु़ली जेमिमा रॉड्रिग्ज ने तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद सेमीफाइनल में सात बार की चैपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की अपने करियर की सबसे अहम पारी और एक अर्द्धशतक सहित कुल 292 रन बनाए।
अपनी कप्तान लॉरा वुल्फर्ट के साथ ऑलराउंडर उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मारिजान कैप 9 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाने के साथ दो अर्द्धशतकों सहित 208 रन बनाए। साथ ही तेज गेंदबाज नडाइन डी क्लार्क ने नौ मैचों में भारत के लीग मचच में 54 गेंदों में अविजित 84 रन की तूफानी पारी के साथ कुल 208 रन और 9 विकेट भी चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज अनाबेल सदरलैंड आठ मैचों में 17 विकेट ले मौजूदा संस्करण में भारत की दीप्ति शर्मा (22 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में दूसरे नंबर पर रही और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ राउंड रॉबिन लीग मैच में अविजित 98 रन की रारी खेलने के साथ एशले गार्डनर ने के साथ 180 न की भागीदारी की। एशले गार्डनर ने सात मैचों में दो शतकों व एक अर्द्धशतक सहित 328 रन बना कर मौजूदा संस्करण में रन बनाने में तीसरे नंबर पर रही और साथ ही सात विकेट भी चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर एलाना किंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में वन डे महिला विश्व कप के इतिहास की सबसे घातक गेंदबाजी कर मात्र 18 ान देकर सात विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की विकेटकीपर बल्लेबाज सिदारा अमीन ने सात मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 137 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकेलस्टोन ने 16 विकेट चटकाए। 12 वीं खिलाड़ी चुनी गई सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हार कर बाहर होने वाली इंग्लैंड की नेट शिवर ब्रंट ने आठ मैचों में एक शतक और एक अर्द्धशतक सहित 272 रन बनाए





