बाबाजी की शिक्षाओं से सजी ‘फ़क़ीरियत’ 28 नवंबर को रिलीज़ होगी

'Fakiriyat', based on Babaji's teachings, will release on November 28

मुंबई (अनिल बेदाग) : क्रियायोग के प्रणेता और अमर हिमालयी योगी श्री महावतार बाबाजी के जीवन, सिद्ध मार्ग और उनके शिष्या माँ रुद्रात्मिका की आध्यात्मिक साधना पर आधारित फ़िल्म ‘फ़क़ीरियत’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। भद्रबाहू डिवाइन क्रिएशन्स एलएलपी के बैनर तले बनी और संतोष मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म, गुरु-भक्ति, वैराग्य और त्याग की गहन अनुभूति कराती है। इसकी कथा गुरूमाई की पुस्तकों ‘चिरुट जलती है’ और ‘अध्यात्म एक विद्रोह, एक क्रांति’ से प्रेरित है।

दीपा परब, उदय टिकेकर, विनीत शर्मा और संतोष जुवेकर (विशेष भूमिका) द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म भक्ति-संगीत और आध्यात्मिक भावनाओं का संगम प्रस्तुत करती है। माँ रुद्रात्मिका के शब्दों में – “फ़क़ीरियत त्याग, ज्ञान और समर्पण की अवस्था है, यही बाबाजी की शिक्षा है।” यह फ़िल्म दर्शकों को भीतर झाँकने और आत्मज्ञान की ओर प्रेरित करने का प्रयास करती है।