फिट ऋषभ पंत की द. अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम में वापसी तय

A fit Rishabh Pant is set to return to the Indian team for the two-Test series against South Africa

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अब पूरी तरह फिट हो चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी तय है। सूत्रों के मुताबिक सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति की हाल ही में हुई बैठक में ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एन जगदीशन की जगह भारतीय टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया जा चुका है। ऋषभ पंत जु़लाई में मैनचेस्टर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में पैर में चोट खा बैठे थे। ऋषभ पंत को इस चोट से उबरने में रहने के जुटे रहने के कारण भारत की हाल ही में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से भी बाहर रहे। 5ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अपनी कप्तानी में दूसरी पारी में 90 रन की बेहतरीन पारी खेल कर भारत ए को बेंगलुरू में चार दिनी मैच जिता कर अपनी मैच फिटनेस साबित की। अब दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा चार दिन मैच बृहस्पतिवार से बेंगलुरू में शुरु हो रहा है। भारत के नियमित टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, नीतिश कुमार रेड्डी , अक्षर पटेल और वाशिंगटन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो टी 20 अतर्राष्ट्रीय खेलने के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। जब कुलदीप यादव को होबार्ट में तीसरे टी 20 मैच के बाद टेस्ट सीरीज के लिए रिलीज कर दिया गया था।
भारत की टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और 22 नवंबर में गुवाहाटी में दूसरा व आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच खेलेगी। भारत फिलहाल मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में फिलहाल 61.90% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका हाल ही में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज एक एक से ड्रॉ करा र फिलहाल 50 फीसदी अंकें के साथ पांचवें स्थान पर है।

वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन भारत ए के लिए खिलाफ राजकोट में 13, 16 और 19 नवंबर को तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलने की संभावना बहुत कम है। रोहित और विराट टेस्ट और टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और भारत के लिए केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। भारत की टीम दो टेस्ट की सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। रोहित और विराट दोनों ही भारत के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में खेले थे।