मुंबई (अनिल बेदाग): भारतीय सिनेमा के दो महानायक – सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन अब एक ऐतिहासिक सफर में साथ नज़र आएंगे। रजनीकांत की अगली भव्य फिल्म ‘थलाइवर 173’ को प्रस्तुत कर रहा है राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, जिसका निर्देशन करेंगे लोकप्रिय फिल्मकार सुंदर सी।
यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि रजनीकांत और कमल हासन की 50 साल पुरानी दोस्ती और भाईचारे का उत्सव भी है। इस सहयोग के साथ राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल अपने 44 गौरवशाली वर्ष भी मना रहा है।
कमल हासन और आर. महेंद्रन द्वारा निर्मित यह मेगा प्रोडक्शन रजनीकांत के करिश्माई अभिनय और सुंदर सी के निर्देशन का संगम होगा। फिल्म को रेड जायंट मूवीज़ के ज़रिए पोंगल 2027 पर भव्य रूप से रिलीज़ किया जाएगा।
सिनेप्रेमियों के लिए यह जोड़ी एक भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण लेकर आ रही है, जब दो दिग्गज फिर एक साथ भारतीय सिनेमा का स्वर्ण अध्याय लिखेंगे।





