आकाशदीप भी टीम में लौटे, शमी को फिर नहीं मिली जगह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चोट से उबर फिट होकर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान वापसी कर ली। दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस् 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा। ऋषभ पंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन की जगह और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी फिट होकर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह भारतीय टेस्ट में वापसी जगह बनाई है। चोट के चलते ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज आकाशदीप मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ बीते महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहे थे। भारत ने वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट की यह सीरीज 2-0 से जीती थी। बंगाल के लिए बढ़िया गेंदबाजी करने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम से बाहर रखे जाने पर जरूर सवाल उठाए जा रहे हैंऋषभ पंत ने बतौर कप्तान दूसरी पारी में 90 रन बनाकर भारत ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में जीत दिला कर खुद को मैच फिट साबित कर भारत की टेस्ट टीम में वापस जगह बनाई है। बेशक वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत के चोट के चलत बाहर रहने पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने शतक जड़ा हो लेकिन अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारत की एकादश में जगह मिलती नहीं दिख रही है।
भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) की अंकतालिका में 61.90% अंकों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट की सीरीज एक एक से ड्रॉ करा कर 50% अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
ऋषभ पंत के पैर में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान पैर मे फ्रैक्चर आ गया था जबकि आकाशदीप इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद पीठ की चोट से उबरने में कारण दिलीप ट्रॉफी मैच से भी बाहर रहे और इसके बाद उन्होंने बंगाल के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले।
भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर- उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन,देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरैल(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतिश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।
तिलक वर्मा को द.अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की कप्तान
तिलक वर्मा की कप्तानी में सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा की। ऋतुराज गायकवाड़ को भारत ए क उपकप्तान चुना गया है। भारत ए टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है।
भारत ए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वन डे मैच 13, 16 व 19 नवंबर को राजकोट में खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम : तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशात सिंधू, विपराज निगम, मानव सुतार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।





