अक्षर पटेल के गेंद व बल्ले से कमाल से ऑस्ट्रेलिया से चौथा टी 20 जीत भारत सीरीज में 2-1 से आगे

India win the fourth T20I against Australia thanks to Axar Patel's brilliant batting and bowling performance to take a 2-1 lead in the series

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (अविजित 21 रन, 2/11) के बल्ले व गेंद से कमाल तथा और सलामी बल्लेबाज उपकप्तान शुभमन गिल की 46 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में करारा (ऑस्ट्रेलिया) में बृहस्पतिवार को 48 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली।

उपकप्तान शुभमन गिल (46रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके)की अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक दुबे (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके)के साथ 56, शिवम दुबे ((22 रन,18 गेंद, एक छक्का, एक चौका)के साथ दूसरे विकेट की 32 और खुद तीसरे बल्लेबाज के रूप में तेज गेंदबाज नाथन एलिस का दूसरा शिकार बनने से पहले कप्तान सूर्य कुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की भागीदारी से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर बृहस्पतिवार को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। भारत ने तेज रन बनाने के फेर में 12 वें, 15 वें और 16ओवर में चार विकेट 20 रन जोड़ गंवाए । भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में निचले क्रम में अक्षर पटेल की 11 गेंदों में एक छक्के व एक चौके की मदद से अविजित 21 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 21 रन देकर तथा लेग स्पिनर एम्पा जम्पा 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जेवियर बार्टलेट ने 26 देकर और मरकस स्टोइनस ने 41 रन देकर एक एक विकेट चटकाया ।

जवाब में मैन ऑफ द’ मैच बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (2/20) और वाशिंगटन सुंदर (3/3) और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (2/20) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन कर कप्तान मिचेल मार्श ( 30 रन,24 गेंद, चार चौके) व मैथ्यू शॉर्ट (25 रन, 19 गेंद, 2छक्के, 2 चौके) की सलामी जोड़ी की 37 रन की भागीदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंद के बाकी रहते मात्र 119 रन पर ढेर कर भारत को मैच जिता सीरीज में 2-1 से आगे कर कम से कम यह निश्चित कर दिया की वह यह सीरीज हारेगा नहीं।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिर के छह विकेट मात्र 28 रन जोड़ कर खो दिए। पांचवें ओवर में अक्षर पटेल ने शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट कर और नौवें ओवर में जोश इंग्लिश (11 रन, 12 गेंद, दो चौके) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 67 रन कर भारत को मैच की ओर मोड़ा। शिवम दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड (14 रन, 9 गेंद, एक छक्का, एक चौका)को एक्सट्रा कवर में कप्तान सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 91 रन कर दिया। अर्शदीप ने जोश फिलिप (10 रन, 10 गेंद, एक चौका) के हाथों कच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोरपाच विकेट पर 98 कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल (2 रन, 4 गेंद) ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 103 कर दिया। वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर में मरकस स्टोइनस ( 17 रन, 19 गेंद, 2 चौके) को एलबीडब्ल्यू और अगली गेंद पर जेवियर बार्टलेट (0) को अपनी ही गेंद पर लपक कर ऑस्ट्रेलिया का स्काशर आठ विकेट पर 116 कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने बेन डवाइशुइस (5 रन, 7 गेंद) को बोल्ड किया । सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में एडम जम्पा (0) को लॉन्ग ऑन पर लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया को 18.2 ओवर मे समेट भारत को मैच जिता दिया।

इससे पहले अभिषेक (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और उपकप्तान शुभमन गिल ने तेज आगाज कर पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े थे कि तभी अभिषेक ने लेग स्पिनर एडम जम्पा की गुगली को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन मे टिम डेविड को कैच थमा दिया। शिवम दुबे (22 रन,18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) तेज गेंदबाज नाथन एलिस की धीमी ऑफ कटर को ड्राइव करने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने दूसरा विकेट88 रन पर खो दिया। शिवम ने आउट होने से पहले शुभमन के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन दिए। शुभमन गिल (46रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की धीमी गेंद को सपाट बल्ले से उड़ाने की कोशिश में चूके और गेंद उनका मिडलस्टंप ले उड़ी और भारत ने अपना तीसरा विकेट 121 रन पर 15 वें ओवर की पहली ही गेंद पर खो दिया। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की मिडलस्टंप पर आए भीतर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर टिम डेविड को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 125 रन पर खो दिया। पारी के 16 वें एडम जम्पा के चौथे व आखिरी ओवर की पहली मिडल व लेग स्टंप पर गेंद को तिलक वर्मा (5 रन, 6 गेंद) रिवर्स स्वीप करने गए और गेद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों में जा समाई और भारत ने पांचवां विकेट 131 पर खोया। जीतेश शर्मा (3 रन, 4 गेंद) की स्पिन हो तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और इस पर ऑस्ट्रेलिया ने रि्व्यू लिया और भारत ने छठा विकेट 136 रन पर खो दिया। भारत ने तेज रन बनाने के फेर में 12 वें, 15 वें और 16ओवर में चार विकेट 20 रन पर गंवा मजबूत आगाज का लाभ गंवा दिया। तेज गेदबाज नाथन एलिस के चौथे व आखिरी व पारी के 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (12 रन, 7 गेंद, 2 चौके) ने उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर कुहेनमान को कैच थमा बैठे और भारत ने सातवां विकेट 152 रन पर खोया। पारी और अपने आखिरी ओवर में मरकस स्टोइनस ने अर्शदीप सिंह (0 रन, 3 गेंद) की गेंद काशशे उडलाने की कोशिश में जोश फिलिप को कैच थमाया।