पूर्व सैनिक सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को किय सम्मानित

The Chief Minister honored ex-servicemen and war widows at the Ex-Servicemen Conference

ओ पी उनियाल

देहरादून : हल्द्वानी, नैनीताल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती के अवसर पर आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मिलित होकर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिजनों से मिले असीम प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूँ।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किए जाने, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी भवन का निर्माण तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के आवास का पुनर्निर्माण किए जाने, विभिन्न युद्धों एवं सीमांत झड़पों में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं तथा युद्ध दिव्यांग सेवा मुक्त सैनिकों को देय आवासीय सहायता अनुदान की राशि ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख किए जाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की वीरभूमि ने सदैव देश को अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण से ओतप्रोत वीर सपूत दिए हैं। हमारे सैनिकों की वीरता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा ने न केवल सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि समूचे राष्ट्र का गौरव भी बढ़ाया है। देश के इन प्रहरियों का सम्मान और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।