ध्रुव जुरेल के शतक से भारत ए ने पहली पारी में 255 रन बनाए

Dhruv Jurel's century helped India A post 255 in the first innings

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के जीवटपूर्ण अविजित शतक की बदौलत भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिन के अनाधिकृत क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बेंगलुरू के सेंट्रल ऑफ एक्सिलेंस मैदान पर बृहस्पतिवार को पहले दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में कई बार लड़खड़ाने के बावजूद 77.1 ओवर में 255 रन बनाए। एक छोर से बराबर विकेट गिरने के बावजूद अपना छोर संभाले डटे रहने वाले ध्रुव जुरैल 175 गेंद खेल कर चार छक्कों और 12 चौकों की मदद से 132 रन बनाकर अविजित रहे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तियान वान वुरेन (4/52) के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। वुरेन ने केएल राहुल ,देवदत्त पड्डीकल, हर्ष पड्डीकल को आउट करने क साथ प्रसिद्ध कृष्णा (0) को अपनी ही गेंदबाज पर लपक अपना चौथा विकेट लेकर भारत की पारी समेटी।

देवदत्त पड्डीकल के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ध्रुव जुरेल ने कप्तान ऋषभ पंत (24 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट की 27 और कुलदीप यादव (20 रन, 88 गेंद, एक चौका) के साथ आठवें विकेट की 79 रन की भागीदारी एक छोर से बराबर विकेट गिरने के बावजूद भारत ए की। ध्रुव जुरेल ने पारी के 68वे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तियान वान वूरेन के 14 वें की पहली गेंद पर एक रन दौड़ कर 145 गेंद खेल कर दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

भारत ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (0 रन, 3 गेंद) व केएल राहुल (19 रन, 40 गेंद, 3 चौके), साई सुदर्शन )17 रन, , 52 गेंद ,3 चौके) देवदत्त पड्डीकल ( रन, 12 गेंद) और कप्तान ऋषभ पंत के रूप में पांच विकेट मात्र 85 पर खो दिए। सबसे पहले अभिमन्यु ईश्वरन तपो मोरेकी की भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए। केएल राहुल ने वान वुरेन की गेद को कट करने की कोशिश मे विकेटकीपर कोनोर एस्तोजेन को कैच थमाया जबकि साई सुदर्शन ऑफ स्पिनर प्रेनेलान सुब्रायन की भीतर आती गेंद को खेल चूक एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।पड्डीकल को वान वुरेन की गेदपर विकेटकीपर कोनोर एस्तोजेन ले लपका जबकि ऋषभ पंत ने मोरेकी गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में एकरमैन को कैच थमा दिया। हर्ष दुबे ( 14 रन, 28 गेंद, 2 चौके) को वुरेन ने और आकाशदीप ( 0 रन, 10 गेंद) को प्रेनेलान सुब्रायन ने बोल्ड किया और भारत ने सातवां विकेट 126 रन पर खो दिया। कुलदीप को दक्षिण अफ्रीका ए के कप्तान तेम्बा बाउमा ने रनआउट कर उनकी और जुरेल की खतरनाक होती सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा।