बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न

First phase of polling concludes in Bihar

जनता ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में लिया भाग

नीति गोपेन्द्र भट्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। राज्य के 37 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछली बार की तुलना में अधिक रहा।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ी।सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही कई जिलों में मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने उत्साह के साथ मतदान किया। औरंगाबाद, गया, रोहतास, कैमूर, भागलपुर, नवादा, जहानाबाद और भोजपुर जैसे जिलों में लोगों ने सुबह से ही वोट डालने के लिए उत्सुकता दिखाई।पहले चरण में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की लंबी कतारें लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शा रही थीं।युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। कई कॉलेज छात्रों ने ‘पहली बार वोट डालने’ का उत्साह सोशल मीडिया पर साझा किया। हालांकि कुछ क्षेत्रों में शुरुआती घंटों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें आईं, लेकिन आयोग ने तुरंत उन्हें दुरुस्त कराया।

पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ, वहां मुकाबला मुख्य रूप से राजग (एनडीए) और महागठबंधन के बीच रहा।राजग की ओर से भाजपा और जदयू ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा, जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं।

इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर रही। गया से पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, राजद के सुभाष यादव, औरंगाबाद से भाजपा के रामाधार सिंह तथा नवादा से कांग्रेस की श्रेया सिंह जैसे नाम चर्चा में रहे।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में लगभग 25,000 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ राज्य पुलिस ने भी सतर्कता बरती।कहीं-कहीं मामूली झड़पों की खबरें आईं, लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पहले चरण में ग्रामीण सीटों पर मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उपस्थिति थोड़ी कम रही।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, औरंगाबाद में 61प्रतिशत, गया में 59 प्रतिशत, रोहतास में 56 प्रतिशत और नवादा में 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सभी दलों के नेताओं ने पहले चरण के मतदान को अपने पक्ष में बताते हुए जनता का धन्यवाद किया है।

अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं, जो आगामी सप्ताह में होगा। इस चरण के बाद चुनावी माहौल और स्पष्ट होगा कि जनता किस ओर झुकाव दिखा रही है।