दीपक कुमार त्यागी
गाज़ियाबाद में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भव्य समारोह सम्पन्न
गाज़ियाबाद : राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी महानगर गाज़ियाबाद द्वारा शुक्रवार को भारत माता चौक, शालीमार गार्डन में भव्य सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समारोह का आयोजन किया गया। नगर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं नागरिकों की बड़ी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत बाजपेयी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा), कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग सहित अन्य अतिथिगण द्वारा भारत माता की प्रतिमा एवं राष्ट्रगीत के रचनाकार बंकिम चंद्र चटोपाध्याय के चित्र पर मालार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत सभी उपस्थितजन द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का पूर्ण गायन किया गया, जिससे सम्पूर्ण परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा की धड़कन और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है। इसने स्वतंत्रता संग्राम में मातृभूमि के प्रति भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाया। आवश्यकता यह है कि हम वंदे मातरम् को केवल कार्यक्रमों में नहीं, बल्कि अपने जीवन की कार्य-शैली में भी शामिल करें।”
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रगौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान का पुनरुत्थान हो रहा है। आज हम सभी को वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।”
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि “भारत माता चौक पर उमड़ी यह राष्ट्रभावना गाज़ियाबाद की देशभक्ति परंपरा का प्रमाण है।”
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि “यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम का संस्कार बोने का माध्यम है।”
पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि “गाज़ियाबाद की संगठननिष्ठ और राष्ट्रनिष्ठ पहचान को आज की उपस्थिति ने और सुदृढ़ किया है।”
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका इमोना विक्टर एवं गायक विक्टर द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया। बच्चों और युवा कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि “गाज़ियाबाद ने आज दिखाया कि राष्ट्रभक्ति हमारी संस्कृति और जीवन का स्वभाव है।”
आयोजन व्यवस्था में अमित त्यागी (महानगर संयोजक), प्रदीप चौधरी, रवि भाटी, धीरज अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य संयोजन में सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान एवं रवि भाटी का सक्रिय योगदान रहा।





