बारिश के चलते ब्रिस्बेन में सीरीज का आखिरी मैच बेनतीजा अधूरा समाप्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया द्वारा शनिवार को गाबा (ब्रिसबेन) में पांचवें और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 4.5 ओवर में 52 रन जोड़े थे कि तेज अंधड़ व बारिश के चलते आगे खेल न हो पाने मैच को बेनतीजा अधूरा समाप्त घोषित का दिया। भारत ने पांचवें व अंतिम टी 20 अंतर्रष्ट्रीय मैच के बेनतीजा अधूरा समप्त घोषित के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली। तब अभिषेक शर्मा 13 गेंद खेल एक छक्के व एक चौके की मदद से 23 और शुभमन गिल 16 गेंद खेल छह चौकों की मदद से 29 रन बना कर अविजित रहे। दोनों देशों के बीच कैनबरा में सीरीज का पहला टी 20 मैच बारिश के चलते बेनतीजा घोषित किया गया तब भारत ने 9.1 ओवर में 98 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मेलबर्न में दूसरा टी 20 मैच चार विकेट से जीत 1-0 की बढ़़त ली। भारत ने पलटवार करे हुए ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न में तीसरा टी 20 मैच पांच विकेट से और करारा में चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 48 रन से सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त को पांचवें मैच के बेनतीजा रहने से बरकरार रखते हुए सीरीज अपने नाम की ।
भारत में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज में मेहमान भारतीय टीम के उत्कृष्ट स्पिन आक्रमण के सामने ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाजी शैली पर भी सवाल उठे।
अभिषेक को भले ही दो जीवनदान मिले जबकि शुभमन गिल पूरे रंग में आए। टी 20 सीरीज का आगाज भी केनबरा मैच के बारिश के चलते बेनतीजा अधूरा समाप्त से हुआ और गाबा में भी अंतिम मैच भी बेनतीजा अधूरा समाप्त रहने से हुआ।
अभिषेक ने शनिवार को पांचवें व अंतिम टी 20 मैच में अपनी पारी का इकलौता छक्का ऑस्ट्रेलिया के उन तेज गेंदबाज नाथन एलिस की धीमी गेंद का गेंद मिड विकेट के उपर से उड़ा कर जिन्होंने इस सीरीज में उन्हें तीन बार आउट किया। शुभमन गिल ने पारी के तीसरे डवेरशुइस के दूसरे ओवर में पैरों का बढ़िया इस्तेमाल कर पहली गेंद को कवर ड्राइव कर, तीसरी गेंद को मिड ऑन के उपर से उड़ा कर, चौथी गेंद को कट कर लेग साइड पर खेल कर चार चौके जड़ कर इसमे 16 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने पांच मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 163 रन बना कर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए। अभिषेक शर्मा को शनिवार को दो जीवनदान मिले। अभिषेक का पहले ही ओवर में जब वह 5 रन पर थे तब तेज गेंदबाज बेन डवेरशुइस की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने मिडऑन पर और फिर पारी के चौथे औार नाथन एलिस के पहले ही ओवर पहली ही गेंद पर डवेरशुइस ने उनका कैच टपकाया तब वह 11 रन थे और भारत का स्कोर बिना क्षति 37 रन था।
टीम प्रयास से हमने सीरीज जीती: सूर्य कुमार यादव
भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी टीम के पांच टी 20 मैचों की सीरीज जीतने पर कहा, ‘हर मैच में हर किसी ने योगदान किया। मैदान पर बल्ले और गेंद से पूरी तरह के टीम प्रयास से हमने यह सीरीज जीती। मैंने देखा कि हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के घर में आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप जीतने पर उसे कि तरह अविश्वनीय समर्थन मिला। जब आप घर में खेलते हैं तो दबाव होता पर साथ ही बहुत रोमांच भी होता है।’
सुनिश्चित करुंगा कि मैं विश्व कप के लिए तैयार रहूं : अभिषेक शर्मा
मैन ऑफ द’ सीरीज रहे भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘मैं इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मैं इस सीरीज में खेलने को लेकर रोमांचित था। पिचें बल्लेबाजी के लिए मददगार थीं। मेरा मानना है कि हमें इन पिचों पर और बड़ा स्कोर बना सकते थे लेकिन बावजूद इसके हमने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस सीरीज में जैसी गेंदबाजी की मुझे उनके खिलाफ मुकाबले में मजा आया। मैं हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए अभ्यास कर रहा था क्योंकि आप इसी तरह अपनी टीम के लिए लय बनाते हैं। मेरे कप्तान और कोच ने मुझे खुल कर खेलने और बड़ी शुरुआत देने की जिम्मेदारी दी थी। कप्तान और कोच ने मुझे मैदान पर उतर कर खुल कर बल्लेबाजी करने की छूट दी थी । आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप बहुत बड़े टूर्नामेंट में से एक है। मुझे यदि विश्व कप में खेलने का मौका मिला तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि मैं इसके लिए तैयार रहूं।’
टी 20 विश्व कप मे पूरी ताकत के साथ लौटेंगे : मार्श
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, ‘मुझे याद नहीं कि हम आखिरी बार बिना बारिश के कम खेले। यह सीरीज बढ़िया रही। भारत को सीरीज जीतने पर बधाई। हमने इस सीरीज से बहुत कुछ सीखा और बहुत कुछ हमारे लिए सकारात्मक रहा। खासतौर पर टी 20 विश्व कप इस साल मे हमने खुद को स्थिति के मुताबिक ढाल क खेलना सीखा। हम टी 20 विश्व कप मे पूरी ताकत के साथ लौटेगे। बीबीएल से हमें टी 20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने मे मदद मिलेगी।





