मुंबई (अनिल बेदाग): टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की शुरुआत बुधवार, 12 नवंबर 2025 को करेगी, जो शुक्रवार, 14 नवंबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली तिथि 11 नवंबर निर्धारित की गई है।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹378 से ₹397 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जबकि प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य ₹10 है। निवेशक न्यूनतम 37 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। इस प्रस्ताव में टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड ₹3,600 करोड़ तक की बिक्री करेगी।
यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा, जिसमें एनएसई नामित स्टॉक एक्सचेंज है। जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और एचएसबीसी सिक्योरिटीज इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
आईपीओ बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत लाया जा रहा है, जिसमें 50% से अधिक हिस्सा अर्हता प्राप्त संस्थागत खरीदारों को आवंटित होगा, जबकि 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों और कम से कम 35प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।





