शशांक त्यागी
दिल्ली : प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शानदार क्रिकेट प्रतिभा का लोहा मनवा चुके पूर्व क्रिकेटर प्रवीण गुप्ता को दिल्ली जूनियर क्रिकेट का चीफ़ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रवीण अब दिल्ली की अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-14 टीमों के चयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी दृष्टि और अनुभव आने वाले वर्षों में दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे।
लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रवीण गुप्ता ने रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाज़ी के दम पर अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कई यादगार प्रदर्शन करते हुए घरेलू क्रिकेट सर्किट में मजबूत स्थान बनाया। इसके अलावा उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का अनुभव हासिल किया।
खेल करियर के बाद भी प्रवीण गुप्ता का योगदान रुका नहीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में जूनियर और सीनियर चयन समिति के चेयरमैन के रूप में काम किया, जहां उनके मार्गदर्शन में कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। क्रिकेट की बारीक समझ, अनुशासन, फिटनेस और मानसिक मजबूती पर उनका विशेष ध्यान रहता है।
प्रवीण के नेतृत्व में
• यूपी की अंडर-19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी (2018-19) और वीनू मांकड़ ट्रॉफी (2019-20) जीती,
• अंडर-16 टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में लगातार दो साल सेमीफ़ाइनल तक का सफर तय किया,
• जबकि अंडर-14 टीम ने राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी (2018-19) में शानदार प्रदर्शन दिखाया।
दिल्ली क्रिकेट में उनकी नियुक्ति को युवा क्रिकेट के भविष्य के लिए मजबूत कदम माना जा रहा है। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, मेहनती खिलाड़ियों को मौका और ग्राउंड-लेवल से प्रतिभाओं को पहचान दिलाने की क्षमता प्रवीण की कार्यशैली को अलग बनाती है।





