इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के ज्योति नगर थाने में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) पाटील कुमार को शिकायतकर्ता से 2 लाख 40 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एएसआई पाटील कुमार ने शिकायतकर्ता से कोर्ट में अनुकूल रिपोर्ट देने के लिए 15 लाख रुपये रिश्वत मांगी। एएसआई ने शिकायतकर्ता के वकील दोस्त से कहा कि, अगर वह रिश्वत दिलाने में उसकी मदद करेगा, तो बदले में वह उसे एक लाख रुपये देगा।
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार शिकायतकर्ता संजय शर्मा निवासी मीत नगर का कड़कड़डूमा कोर्ट में संपत्ति संबधित मामला चल रहा है। कोर्ट ने एएसआई पाटील कुमार को संपत्ति के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन करने का निर्देश दिया। एएसआई पाटील कुमार ने संपत्ति के दस्तावेजों के सत्यापन की अनुकूल रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। एएसआई ने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी, तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगा।
एएसआई पाटील कुमार ने शिकायतकर्ता के वकील दोस्त प्रवीन कुमार से कहा अगर वह रिश्वत की रकम दिलाने में मदद करेगा, तो बदले में वह उसे एक लाख रुपये देगा।
सीबीआई ने 9 नवंबर को जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के रूप में 2.40 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।





