“रंगीला” की वापसी: फिर पर्दे पर छाएगा 90 के दशक का जादू

“Rangeela” returns: The magic of the 90s will once again shine on screen

मुंबई (अनिल बेदाग): 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म “रंगीला” अब 4के एचडी में फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ स्टारर यह कल्ट क्लासिक 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर के लॉन्च के साथ ही दर्शक फिर से उस जादुई दौर में लौट गए हैं जहाँ सपने, दोस्ती और प्यार एक रंगीन कहानी में घुल जाते हैं।
राम गोपाल वर्मा ने कहा, “30 साल बाद भी रंगीला उतनी ही फ्रेश लगती है, जितनी उस दिन जब हमने इसे रिलीज़ किया था।”

अल्ट्रा मीडिया के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य है उन फिल्मों को फिर से जीवंत करना जिन्होंने पीढ़ियों को आकार दिया। ‘रंगीला’ सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक फीलिंग है।” 28 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म पुराने दर्शकों के साथ नई पीढ़ी को भी 90 के दशक के रंगीन सपनों की दुनिया में ले जाएगी।