राकेश गोयल
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग में प्रतिष्ठित विद्यालयों में शामिल एन.सी. जिंदल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर 14 नवम्बर को वार्षिक स्कॉलर बैच समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं स्कूल की चेयरपर्सन सीमा जिंदल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद पूरे सभागार में एक स्वर से स्कूल एंथम गूंजा। मुख्य अतिथि सीमा जिंदल ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता के सबसे बड़े आधार हैं। उन्होंने छात्रों से जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य दलजीत सिंह ने अपने स्वागत भाषण में स्कूल की उपलब्धियों को रेखांकित किया और विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों- हार्मनी इन प्योरिटी (पवित्रता में समरसता) एवं चेरीश्ड चाइल्डहुड (संजोया हुआ बचपन) ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही नर्चरिंग मदर अर्थ (मातृभूमि की पोषण-साधना) पर आधारित खूबसूरत शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति ने विद्यालय की सांस्कृतिक समृद्धि का परिचय दिया। इसके उपरांत स्कॉलर बैच वितरण का मुख्य सत्र आयोजित किया गया, जिसमें फर्स्ट टाइमर्स (पहली बार चयनित) और सेकंड टाइमर्स (दूसरी बार चयनित) दोनों श्रेणियों के छात्रों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कक्षा 8 के छात्र मुकुंद गोयल को भी उनकी पिछली कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार चौथी बार स्कॉलर बैच प्रदान किया गया।
स्कॉलर बैच विद्यालय द्वारा हर वर्ष उन छात्रों को दिया जाता है जो अपनी कक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हैं। इस वितरण में मुख्य अतिथि सीमा जिंदल, प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, उप-प्रधानाचार्या भारती पुष्करना और हेड मिस्ट्रेस इंदू जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। पूरा समारोह अनुशासन, उत्साह और उपलब्धियों के साथ छात्रों की प्रगति और विद्यालय की शैक्षणिक गंभीरता का प्रतीक रहा।




