एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने बाल दिवस पर बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की

A Samaj Shrestha Samaj organization distributed reading material to children on Children's Day

ओ पी उनियाल

देहरादून। बाल दिवस के अवसर पर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने राजपुरा, हल्द्वानी में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सदस्य एकता कुमारी एवं सदस्य मनीष साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम अपने देश के भविष्य बच्चों को सही शिक्षा-दीक्षा दिलाकर उनकी उन्नति के लिए कार्य करें।

इस दौरान संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, पूर्णिमा रजवार, संध्या कुमारी, जानकी देवी, अमन कुमार, सुशील राय, सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।