जडेजा के चटकाए चार विकेट से भारत को सुनाई देने लगी जीत की आहट

India started hearing the sound of victory as Jadeja took four wickets

  • द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 93 रन खोए 7 विकेट, कुल बढ़त 63 की
  • दूसरे दिन गिरे 15 विकेट में से 12 स्पिनरों ने चटकाए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के स्पिन के जाल बुन मात्र 29 देकर चटकाए चार विकेट के चलते दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डंस पर पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में शनिवार को दूसरे दिन का खेल बंद तक अपनी दूसरी पारी में 35 ओवर में सात विकेट मात्र 93 रन पर खो दिए। तब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बाउमा 73 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 29 और कार्बिन बॉश चार गेंद खेल कर एक रन बना कर क्रीज पर थे। भारत के रवींद्र जडेजा का उनके साथी बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (2/12) और अक्षर पटेल (1/30) ने भी स्पिन का जाल बुन कर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में हालत खस्ता करने में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका ने चाय के समय अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रेयन रिकल्टन का विकेट खोकर 18 रन बनाए थे और इसके बाद दूसरे दिन का खेल बंद होने तक 75 रन छह विकेट और खोए। बेशक पिच पर असमान उछाल है और यह बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है लेकिन केवल कप्तान तेम्बा बाउमा को छोड़ दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों की केवल आक्रामक स्ट्रोक खेल कर ही भारतीय स्पिनरों से निपटने की रणनीति सही नहीं लगी।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 159 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बना कर 30 रन की अहम बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरे दिन जब वह दक्षिण अफ्रीका से 122 रन पीछे था और पहली पारी में उसके नौ विकेट बाकी थे। भारत से पहली पारी में 30 रन से पिछड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त मात्र 63 रन की है और दूसरी पारी में उसके मात्र तीन विकेट बाकी है। भारत को पहले टेस्ट में जीत की आहट सुनाई देनी लगी है।

यह टेस्ट अब तीसरे दिन से समाप्त होता लगता। दूसरे दिन भारत के पहली पारी के आठ और दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में सात विकेट सहित कुल 15 विकेट गिरे और इनमें से 12 स्पिनरों के हिस्से आए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों साइमन हार्मर (4/30) व बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (1/66) ने पांच और भारत के बाएं हाथ के रवीद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की त्रिमूर्ति ने अब तक मेहमान टीम की दूसरी पारी में गिरने वाले सभी सातों विकेट चटकाए हैं।

भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रेयन रिकल्टन ( 11 रन, 23 गेंद, एक चौका) को मिडल स्टंप पर सीधी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में पहला झटका दे उसका स्कोर एक विकेट पर 18 रन कर दिया। सलामी बल्लेबाज एडन मरक्रम (4 रन, 23 गेंद) रवींद्र जडेजा की मिडल और लेग स्टंप पर गेंद को स्वीप करने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। जडेजा ने अपने एक ही ओवर में पहले ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से बाहर निकलती गेंद पर वियान मुल्डर(11 रन,30 गेंद, एक चौका) को कट करने के लिए विकेटीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया और फिर टॉनी जॉर्जी (2रन, 2 गेंद) को मिडल ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को फ्लिक के लिए ललचा कर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर ध्रुव जुरेल के हाथों लपका कर अपना तीसरा विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 40 रन कर दिया और इसमें भारत की पहली पारी की बढ़त को निकाल दें तो मेहमान टीम ने दस के भीतर चार विकेट खो दिए। जडेजा ने अपनी स्पिन का जादू जारी रखते हुए ट्रस्टन स्टब्ज (5 रन, 18 गेंद) सीधी गेंद पर बोल्ड कर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने 50 रन पर पांचवां विकेट खो दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में 15 रन ही ओर जुड़े थे कि विकेटकीपर बल्लेबाज काइन वेरेनी(9 रन, 16 गेंद, एक चौका) ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद को स्लॉग स्वीप करने के फेर में बोल्ड हो गए। मार्को येनसन (13 रन, 16 गेंद, एक छक्का) ने दूसरे दिन के अंतिम पूर्व ओवर में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को उड़ाने की कोशिश में पहली स्लिप में केएल राहुल को कैच थमाया और दक्षिण अफ्रीका ने अपना सातवां विकेट 91 रन पर खोया।

ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर (4/30) के बुने स्पिन के जाल और लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को येनसन(3/35) की रफ्तार व दिखाई धार की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (39 रन, 119 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और तीसरे नंबर पर उतरे वाशिंगटन सुंदर (29 रन, 82 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की दूसरे विकेट की 57 रन की भागीदारी तथा विकेटकीपर बल्लेबाज उपकप्तान ऋषभ पंत (27 रन,24 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और रवींद्र जडेजा (27 रन, 45 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों के बावजूद भारत की पहली पारी लंच के करीब एक घंटा बाद 189 रन पर समेट दी। गर्दन में ऐंठन के चार रन बना रिटायर्ट हर्ट हो वापस लौटने के बाद बल्लेबाजी नहीं की ।कारण भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी मे 30 रन की बढ़त हासिल की।

रवींद्र जडेजा शनिवार को अपनी दसवां रन बनाने के साथ टेस्ट क्रिकेट में चार हजार पूरे करने वाले भारत के 19 वें बल्लेबाज गए। जडेजा अब इंग्लैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के बाद टेस्ट क्रिकेट 4000 रन बनाने के साथ 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए,

भारत के लिए सबसे अधिक 39 रन बनाने वाले केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने रफ पर पड़ कर उछली गेंद पर एडन मरक्रम के हाथों कैच कराया। हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को लेग स्टंप पर पड़ कर बाहर की ओर घूमी गेंद पर पहली स्लिप में मरकर्म के हाथों कैच करा उनकी और केएल राहुल की भारत की पारी की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा और फिर ध्रुव जुरैल (14 रन, 14 गेंद, 3 चौके) को ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद को ड्राइव करने के लिए खुद लपकने के बाद रवींद्र जडेजा को ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद अक्षर पटेल( 16 रन, 45 गेंद, दो चौके) स्पिन होती गेंद को कट कराने पर मजबूर कर शॉर्ट थर्डमैन पर मार्को येनसन के हाथों कैच कराने के बाद भारत का स्कोर नौ विकेट पर 189 कर दिया और यही मेजबान टीम की पारी समाप्त हो गई क्योंकि कप्तान शुभमन गिल ( रिटायर्ट हर्ट 4 रन, 3 गेंद, एक चौका) ने गर्दन में ऐंठन आ जाने के चलते गेंदबाजी नहीं की। भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने लंच ठीक पहले तेज गेंदबाज कॉर्बिन बाश के बाउंसर को पुल करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली और विकेटकीपर काइल वेरेनी ने उनका कैच लपक कर भारत का स्कोर चार पर 132 कर दिया।