सिद्धांत कपूर का “ह्यूमन कोकेन” में डार्क क्रॉसड्रेसर अवतार

Siddhanth Kapoor's dark crossdresser avatar in "Human Cocaine"

मुंबई (अनिल बेदाग): अभिनेता सिद्धांत कपूर अपनी आगामी फिल्म ह्यूमन कोकेन में एक ऐसे किरदार को जीवंत कर रहे हैं जो बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है। इस मनोवैज्ञानिक ड्रामा में सिद्धांत एक डार्क क्रॉसड्रेसिंग किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें रोज़ाना दो घंटे का मेकअप और मानसिक तैयारी करनी पड़ी। यूके में शूट हुई यह फिल्म पहचान, जुनून और अस्तित्व की उलझनों को पर्दे पर लाने का प्रयास करती है।

सिद्धांत का मानना है, “यह किरदार मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक सफर है।” शूटआउट एट वडाला और हसीना पारकर जैसी फिल्मों के बाद यह भूमिका उनके अभिनय की नई परिभाषा साबित हो सकती है। शुरुआती चर्चा से साफ है कि ह्यूमन कोकेन हिंदी सिनेमा में अंधेरे और अनकहे पहलुओं की खोज के नए द्वार खोल सकती है।