राजस्थान विधानसभाध्यक्ष ने धर्मपत्नी इंदिरा देवी के निधन पर आत्मीय संवेदनाओं के लिए कृतज्ञता प्रकट की

Rajasthan Assembly Speaker expresses gratitude for heartfelt condolences on the demise of his wife Indira Devi

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपनी धर्मपत्नी इंदिरा देवी देवनानी के निधन पर समाज के सभी वर्गों और स्वजनों द्वारा प्रकट की गई आत्मीय संवेदनाओं और श्रद्धांजलि के लिए विनम्र भाव से कृतज्ञता प्रकट की है ।

देवनानी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि किसी प्रिय के जाने का दुःख जीवन का सबसे गहरा दर्द होता है। ऐसे समय में आप सभी लोगों द्वारा दिया गया मानवीय स्पर्श, हिम्मत और संवेदना मेरे लिए अमूल्य है। आपके शब्दों, आपकी प्रार्थनाओं और आपकी उपस्थिति ने मेरे मन को शक्ति प्रदान की है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरी धर्मपत्नी स्वर्गीय इंदिरा देवी देवनानी का जीवन सादगी, संस्कार, करुणा और सेवा की भावना से परिपूर्ण था। उनके व्यक्तित्व में प्रेम, समझ और परिवार के प्रति समर्पण की अद्भुत शक्ति थी। आज भले ही वे भौतिक रूप से हमारे मध्य नहीं हैं, परंतु उनके विचारों, मूल्यों एवं संस्कारों से हमारा समस्त परिवार अनुप्राणित है।

गत 12 दिनों में प्रदेशभर के लोगों ने देवनानी के अजमेर स्थित वरुण सागर रोड की संत कंवर राम कॉलोनी के आवास पर पहुंचकर इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 14 नवंबर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अजमेर आकर इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की । चार नवंबर को अंतिम संस्कार वाले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अजमेर पहुँचे । प्रदेश के अधिकांश सांसद विधायक, मंत्रियों और राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों ने अजमेर पहुंचकर दिवंगत इन्दिरा देवनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री, प्रशासनिक और पुलिस तथा विधान सभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अजमेर पहुँच अपनी शोक संवेदनाएँ प्रकट की । स्वयं देवनानी भी लगातार अजमेर में ही रहे।

देवनानी ने हृदय के अंतर्तल से सभी का आभार जताया है।

उल्लेखनीय है कि देवनानी के अजमेर आवास पर शोक की नियमित बैठक रविवार को पूरी हो गई ।अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी (74) का गत 3 नवंबर को निधन हुआ था, तभी से देवनानी के अजमेर स्थित आवास पर प्रतिदिन श्रद्धांजलि सभा हो रही थी। 15 नवंबर को निवास पर ही 12वें की धार्मिक रस्म संपन्न हुई। सभी धार्मिक रस्में उनके पुत्र महेश देवनानी द्वारा संपन्न कराई गई। इससे पहले 14 नवंबर को श्रीमती देवनानी की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया गया।15 नवंबर को धार्मिक अनुष्ठान पूरे होने के बाद देवनानी ने राजकीय कार्य भी शुरू कर दिए। देवनानी ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों से भी संवाद किया। उन्होंने रविवार को भारत विकास परिषद, उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा अजमेर में आयोजित क्षेत्र स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार देवनानी सोमवार 17 नवंबर को जयपुर स्थित विधानसभा सचिवालय भी जाएंगे। देवनानी का कुछ दिन जयपुर में ही रहने का कार्यक्रम है।