तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से बालक वर्ग की तीन दिनी इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुरादाबाद के डिवीजनल असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ बेसिक एजुकेशन डॉ. बुद्ध प्रिय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- डॉ. बुद्ध प्रिय सिंह बोले, टीएमयू में स्टुडेंट्स के लिए राष्ट्रीय लेवल की सुविधाएं
- पहले दिन मुरादाबाद के एसबीएस स्कूल और अमरोहा के एलएसए रहे विजेता
- इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में बालक वर्ग की 20 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
- समारोह में सभी प्रतिभागी टीमों के मेंटर्स को शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित बालक वर्ग की तीन दिनी इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले दिन मुरादाबाद के एसबीएस स्कूल और बोनी एनी पब्लिक स्कूल के हुए मुकाबले में एसबीएस स्कूल 39 रनों से विजेता रहा। एसबीएस के अरबाज खान 12 गेंदों में 26 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। बोनी एनी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीएस ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बोनी एनी पब्लिक स्कूल की टीम 8 ओवरों में 8 विकेट खोकर पर मात्र 43 रन ही बना पाई। दूसरे मैच में एलएसए- अमरोहा ने मुरादाबाद के शिर्डी साईं विंग-1 को 8 विकेट से पराजित करके मैच को अपने नाम किया। एलएसए के आर्मस ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने। एलएसए ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए शिर्डी साईं ने 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए और विपक्षी टीम को 60 रनों का लक्ष्य दिया। एलएसए ने 05 ओवर में ही 02 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर मुकाबला अपने नाम किया। उल्लेखनीय है, इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में मुरादाबाद मंडल के संग-संग उत्तराखंड समेत बालक वर्ग की लगभग 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
इससे पूर्व मुरादाबाद के डिवीजनल असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ बेसिक एजुकेशन डॉ. बुद्ध प्रिय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेट के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, हमारे समय में क्रिकेट ग्राउंड इतने विकसित नहीं थे। उन्होंने टीएमयू क्रिकेट गाउंड पर हुए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी सरीखे टूनार्ममेंट का उदाहरण देते हुए कहा, टीएमयू स्टुडेंट्स के लिए राष्ट्रीय लेवल की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। स्टुडेंट्स से कहा, आपकेे पास टीएमयू का बेस्ट क्रिकेट ग्राउंड है। अतः आप पूरे दृढ़ निश्चय और मेहनत के बूते अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। डॉ. बुद्ध प्रिय तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित बालक वर्ग की तीन दिनी इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर टीएमयू के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी टीमों के मेंटर्स को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।





