सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्कीमर पवन राजभर के बेहतरीन खेल की बदौलत मुरुगप्पा गोल्ड कप और सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की इस साल की उपविजेता इंडियन नेवी ने पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को सोमवार को यहां शिवाजी स्टेडियम में 3-1 से हराकर एसएनबीपी 61 वें नेहरू सीनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान पा लिया। विजेता इंडियन नेवी के लिए कुलदीप,सुशील धनवाड़ और के सेल्वाराज ने एक एक गोल किया। पराजित पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड के लिए इकलौता गोल डिप्सन तिर्की ने किया।
इंडियन नेवी की टीम फाइनल में रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) से भिड़ेगी। गुरसाहिबजीत सिंह, प्रताप लाकरा और रवि के एक एक गोल से रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड ने सेमीफाइनल में इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) कसे 3-0 से हराया।
कुलदीप ने 17 वें मिनट मे गोल कर इंडियन नेवी का पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड के खिलाफ सेमीफाइनल में खाता खोला। सुशील धनवाड़ ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर इंडियन नेवी को 2-0 से आगे कर दिया। राजभर और अजिंक्य के बढ़िया अभियान पर डी सेल्वाराज ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर इंडियन नेवी की बढ़त 3-0 कर दी। आखिरी मिनट में पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजिंदर ने खुद गेंद को फ्लिक करने की बजाय डिप्सन तिर्की की ओर सरकाया और उन्होंने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया।





