दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा

Deepti Sharma was bought by UP Warriors for Rs 3.20 crore

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को वूमैन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की यहां बृहस्पतिवार को हुई नीलामी में यूपी वारियर्ज ने वापस खरीदने के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) के विकल्प का इस्तेमाल करते हुए तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। 2026 डब्ल्यूपीएल सीजन 9 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक होगा। इसके मैच नवी मुंबई और वड़ोदरा में खेले जाएंगे।दीप्ति ने भारत को आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही थी। शुरू में दीप्ति शर्मा के बेस प्राइस 50लाख रुपये में किसी ने कोई बोली नहीं लगाई। दीप्ति को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने देरी से बोली लगाई । इसके बाद कोई और टीम उनकी बोली लगाने के लिए आगे नहीं आई तो यूपी वॉरियर्ज को आरटीएम का विकल्प दिया गया और उसने इसका इस्तेमाल किया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास उनके लिए बोली की राशि बढ़ाने का विकल्प था और उन्होंने इसका इस्तेमाल कर अपनी बोली बढ़ाकर 3.2 करोड़ रुपये कर दी, यही कीमत यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति को वापस खरीदने के लिए भी चुकाई। दीप्ति इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल के इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई। डब्ल्यूपीएल की इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना (तीन करोड़ 40 लाख रुपये) रहीं और उनके बाद 2023 में एशले गाडनर अैर नट शिवर ब्रंट ( दोनों तीन करोड़ 20 लाख रुपयश) रही थी और इसकी बृहस्पतिवार को दीप्ति ने बराबरी कर ली।

यूपी वॉरियर्ज ने यदि नीलामी से पहले दीप्ति को बरकरार रखा होता तो उसे अपने पर्स से 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान होता। डब्ल्यूपीएल की बृहस्पतिवार की नीलामी में सबसे पहले न्यूजीलैंड की एमिला केर को मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा क्योंकि उसके पास आरटीएम का विकल्प हीं था। भारत की आईसीसी महिला वन डे विश्व कप जीतने वाली टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को गुजरात जायंटस ने 60 लाख रुपये में खरीदा। सोफी एकेलस्टोन को यूपी वॉरियर्ज ने आरटीएम के जरिए 85लाख रुपये में आरटीएम के जरिए खरीदा। यूपी वॉरियर्ज ने मेघ लेनिंग ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वलफर्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा ।