भारत और श्रीलंका के बीच दिसंबर में पांच टी 20 मैचों की सीरीज भारत में

India and Sri Lanka to play a five-match T20I series in India in December

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें 21 से 30 दिसंबर तक भारत में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलेगी। पांच टी 20 मैचों की सीरीज के शुरू के दो मैच विशाखापट्टनम में 21 व 23 दिसंबर को और बाद के तीन मैच तिरुवनंतपुरम में 26 दिसंबर, 28 दिसंबर व 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। भारत में डब्ल्यूपीएल 9 जनवरी से नवी मुंबई में होगी और इसका बाद दूसरा चरण वड़ोदरा में होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में होने वाली तीन वन डे और और तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के रद्द होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ इस पांच टी 20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की गई। भारत और श्रीलंका के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज अगले साल 12 जून से इंग्लैंड में होने वाले महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है। भारत और श्रीलंका की टीमें आखिरी बार वन डे महिला विश्व कप के पहले मच मे2 30 सितंबर को भिड़ी थी और दानों के बीच पिछला टी 20 मैच अकटूबर 2024 में टी 20 विश्व कप में खेला गया था।

भारत की महिला क्रिकेट टीम डब्ल्यूपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी मर्च में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने जाएगी।