विराट और फिट केएल राहुल की एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी

  • बुमराह और हर्षल को चोट के कारण टीम में जगह नहीं
  • इशान किशन, कुलदीप यादव और संजू सैमसन टीम से बाहर
  • श्रेयस, अक्षर पटेल और दीपक चाहर होंगे स्टैंडबाय
  • भारत-पाक 28 अगस्त को होंगे आमने-सामने

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान विराट कोहली और अब पूरी तरह फिट उपकप्तान केएल राहुल कीं 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ में जकडऩ और हर्षल पटेल पसलियों में चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और इस कारण दोनों को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। बुमराह और हर्षल दोनों ही बेंगलुरू में नैैशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में फिट होने में जुटे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप के लिए चयन सीनियर राष्टï्रीय चयन समिति ने किया और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने की। भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए एशिया कप ही इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी कोर टीम को अंतिम रूप देने के लिए अपने सभी विकल्पों को आजमाने का सबसे बड़ा मौका है।

एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय है: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डïा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), हार्दिक पाडंया, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

विराट कोहली जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद करीब एक महीने आराम के बाद टीम इंडिया में लौटेंगे। विराट को इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्ट इंडीज में वन डे और टी-20 सीरीज के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ वन उसके घर में तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भी आराम दिया गयाा। विराट ने बीते बरस नवंबर में में यूएई टी-20 विश्व कप के बाद केवल चार टी-20 मैच ही खेले हैं। करीब तीन बरस से भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक को तरस रहे विराट के लिए एशिया कप टी-20 विश्व कप से पहले अपनी लय पाने का बड़ा मौका है। वही केएल राहुल इस साल आईपीएल के खत्म होने के बाद पहले जांघ में चोट , फिर हर्निया के ऑपरेशन और इसके बाद कोरोना से पीडि़त होने के चलते भारतीय टीम के साथ वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर रहे थे। नवोदित तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ ऑलराउंडर दीपक हुड्डïा ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में स्थान बरकरार रखा है। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर एशिया कप के लिए स्टंैंडबाय होंगे। वहीं भारत की मेजबान वेस्ट इंडीज से पांच टी-20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने वाली टीम के सदस्य रहे इशान किशन, कुलदीप यादव और संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है।

15 वें क्रिकेट एशिया कप की मुख्य स्पद्र्धा यूएई में होगी। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा सात बार खिताब जीता है। एशिया कप 2018 में पिछला संस्करण वन डे फॉर्मेट के आधार पर खेला गया था और तब भी खिताब भारत ने जीता था, लेकिन इस बार यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हर टीम अपने ग्रुप की दूसरी टीम से एक एक बार भिड़ेगी और दोनों ग्रुप की दो शीर्ष टीम सुपर 4 में पहुंचेंगी। सुपर 4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पकिस्तान अपना पहला मैच 28 अगस्त को खेलेंगे। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच पिछले साल नवंबर में टी 20 विश्व कप के बाद यह पहला मैच होगा। भ़ारत, पाकिस्तान और क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट से क्वॉलिफाई करने वाली टीम एशिया कप में ग्रुप ए में है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में हैं। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। एशिया कप के बाद भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने टी-20 विश्व कप से पहले अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज खेलेगा।