रविवार दिल्ली नेटवर्क
खेदड़ : राजीव गांधी थर्मल प्लांट में डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (DMA), इंडिया, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
अध्यक्ष चीफ इंजीनियर श्री अशोक माहेश्वरी जी ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर का संचालन कार्यकारी अभियंता श्री संदीप वर्मा ने किया।
प्लांट के कर्मचारियों, अधिकारियों और सीआईएसएफ जवानों ने मिलकर 70 यूनिट रक्तदान किया।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी: सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर श्री प्रवीन गिरिधर, श्रीमती गीता, श्री जे.पी. पुरोहित, श्री सुनील दुरेजा, श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री सुनील वर्मा एफ ए।
सहायक कार्यकारी अभियंता श्री कुलदीप ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कर्मचारियों और जवानों में समाजसेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं।
चीफ इंजीनियर श्री अशोक माहेश्वरी ने शिविर की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी।





