टेनिस प्रीमियर लीग में बड़ा धमाका: सकरनी प्लास्टर बना चेन्नई स्मैशर्स का ऑफिशियल स्पॉन्सर

Tennis Premier League (Tennis Premier League) announces Sakrani Plasters as official sponsor of Chennai Smashers

सत्येंद्र पाल सिंह

नई दिल्ली : टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) में इस बार एक बड़ा और चर्चित गठजोड़ सामने आया है। देश की जानी-मानी बिल्डिंग मैटेरियल ब्रांड सकरनी प्लास्टर ने चेन्नई स्मैशर्स टीम का ऑफिशियल स्पॉन्सर बनने का ऐलान कर दिया है।

सकरनी प्लास्टर के चेयमैन अशोक गुप्ता ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया की मुहिम जिस तेजी से देश में तेजी से बड़ रही इसका असर भी दिखने लगा है । खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही कंपनी ने टीपीएल को स्पॉन्सर कर इस साझेदारी के साथ लीग का माहौल और भी रोमांचक हो गया है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस टीम की को-ओनर और ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हैं, जो अपनी करिश्माई मौजूदगी और ऊर्जा से टीम में नई जान फूंक रही हैं। सोनाली बेंद्रे की टीम से जुड़ने के बाद चेन्नई स्मैशर्स की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है।

सकरनी प्लास्टर कंपनी ने निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से कपनी ने यह बड़ा कदम उठाया हैं। कंपनी का मानना है कि टेनिस प्रीमियर लीग जैसे मंच से ब्रांड और खेल दोनों को नया आयाम मिलेगा।

चेन्नई स्मैशर्स की टीम भी इस सहयोग को एक मजबूत प्रेरणा के रूप में देख रही है। टीम मैनेजमेंट का कहना है कि इस नई साझेदारी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है और अब वे लीग में हर चुनौती को “स्मैश” करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

TPL के इस नए सीज़न में चेन्नई स्मैशर्स और सकरनी प्लास्टर की जोड़ी निश्चित रूप से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मैदान पर यह जोड़ी कितना धमाल मचाती है।