गजब खेल रहे रो-को के 2027 वन डे विश्व कप में स्थान पर बहस बेमानी : कोटक

Kotak: Debate over Ro-Co's place in the 2027 ODI World Cup is pointless, considering they are playing brilliantly

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की दक्षिण अफ्रीका पर रांची में रविवार रात पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के बाद मेजबान टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने रो(रोहित शर्मा)-को(विराट कोहली) के 2027 में होने वन डे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में स्थान बनाने की बाबत पूछे जाने पर कहा, ‘ये दोनों (रो-को) इतनी गजब क्रिकेट खेल रहे हैं तो दोनों के 2027 के वन डे विश्व कप में टीम इंडिया में स्थान पर बहस बेमानी है। मुझे समझ में ही नहीं आता है हमें इस सब ओर देखने की ही जरूरत क्यों है।’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वन डे में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की बाबत कोटक ने कहा, ‘विराट कोहली वाकई गजब की बल्लेबाजी कर रहे। विराट जितना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वह जितने फिट हैं तो उनकी बाबत किसी भी तरह का सवाल ही बेमानी है। विराट ने जिस बढ़िया ढंग से बल्लेबाजी की है तो उनके 2027 के वन डे विश्व कप में भारत के लिए खेलने की बाबत किसी भी तरह के सवाल की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती। वन डे क्रिकेट विश्व कप को अभी दो बरस बाकी हैं। ऐसे में इस सबकी चर्चा ही वाजिब नहीं है। हमारे लए जब एक बार टीम पहुंचती है तो हम अभ्यास शुरू करते और इसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। बेशक विराट और रोहित और दोनों अपना अनुभव बाकियों के साथ बांटते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम 2027 के वन डे विश्व कप की बाबत कोई चर्चा कर रहे हैं। रो(रोहित शर्मा)-को (विराट कोहली) की जोड़ी लाजवाब है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रो-को टीम के लिए बेहतरीन योगदान कर रहे हैं जो कि हमारी टीम के लिए बहुत अच्छा है।’

रोहित और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे और आखिरी वन डे में 168 रन की भागीदारी की और इसमें रोहित ने 121* और विराट ने 74* की पारी खेली थी। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 135 रन और रोहित ने 57 रन की बढ़िया पारी खेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की भागीदारी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोटक ने कहा,‘रोहित और विराट कोहली बेहद अनुभवी खिलाड़ी है और इन दोनों का साथ खेलना हमेशा ही टीम के लिए बढ़िया होता है।रविवार को रो-को की जोड़ी ने जिस तरह बढ़िया बल्लेबाजी और भागीदारी कीऔर इसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वाकई दोनों ने गजब की बल्लेबाजी की।‘