श्रीहट्टा सम्मिलनी दिल्ली के विजय सम्मेलन में शामिल हुए कृपानाथ मल्लाह

Kripanath Mallah participated in the victory conference of Srihatta Sammilani Delhi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : असम के करीमगंज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य कृपानाथ मल्लाह ने रविवार को दिल्ली स्थित श्रीहट्टा सम्मिलनी द्वारा आयोजित विजय सम्मेलन 2025 में भाग लिया।

श्रीहट्टा सम्मिलनी दिल्ली (SSD), एक पंजीकृत सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लगभग सात दशकों से श्रीहट्टा-उत्पत्ति समुदाय की सेवा कर रहा है, ने अपने वार्षिक मिलन कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए मल्लाह ने कहा कि SSD जैसे सामुदायिक संगठन दिल्ली में निवास कर रहे उत्तर-पूर्व के लोगों के बीच सामाजिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसे सामाजिक संगठन लगातार अपने समुदाय की सेवा कर रहे हैं, और श्रीहट्टा सम्मिलनी आज के समाज में अत्यंत प्रासंगिक है।”

मल्लाह का स्वागत जयशंकर भट्टाचार्य, SSD के सलाहकार, ने किया। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल 1958 को स्थापित यह संगठन NCR में श्रीहट्टा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भट्टाचार्य SSD के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार रत्नज्योति दत्ता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्हें SSD के अध्यक्ष बिक्रमजीत पुरकायस्थ ने सम्मानित किया।

दिल्ली स्थित उत्तर-पूर्व के पत्रकार डी. के. चौहान और बराक घाटी के समाजसेवी पन्ना यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत SSD के महासचिव बिजित चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव अमलान पुरकायस्थ ने किया।

कार्यक्रम के दौरान मल्लाह ने श्रीहट्टा सम्मिलनी की पूर्व अध्यक्ष बिथिका देव से भी सौहार्दपूर्ण मुलाकात की।

गुरु चरन कॉलेज (अब गुरु चरन विश्वविद्यालय) एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जिनका नेतृत्व इसके संस्थापक सदस्य शुभोजित देब्रॉय कर रहे थे।