विराट व ऋतराज के शतकों से भारत ने बनाए 5 विकेट पर 358

India made 358 for 5 with centuries from Virat and Ritraj

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत और दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी के 38 वें तेज गेंदबाज मार्को येनसन के आठवें ओवर की गेंद को फ्लिक कर एक रन दौड़ कर 90 गेंद खेल कर दो छक्कों और सात चौकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को रायपुर में मौजूदा सीरीज के लगातार दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया। विराट ने अपने वन डे करियर का 53 वां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा कर बल्ला हाथ में ले उछल कर इसका जश्न मनाया। विराट कोहली इसके साथ ही सचिन तेडुलकर के 34 अलग अलग स्थानों पर वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विराट कोहली (102 रन, 93 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और नौजवान बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन,83 गेंद, दो छक्के व 12 चौके) के बेहतरीन शतकों और तीसरे विकेट की 195 रन की भागीदारी तथा कप्तान केएल राहुल के मात्र 43 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से बनाए अविजित 66 रन की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 558 रन का विशाल स्कोर बनाया। तेज गेंदबाज मार्को येनयन (2/63) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि लुंगी एंगिडी (1/51) व नैंड्रे बर्गर (1/43) के हिस्से एक एक विकेट आया। पारी के 50 वें आखिरी तथा तेज गेंदबाज कार्बिन बाश के आठवें ओवर में 18 रन बने।

विराट कोहली (102) तेज गेंदबाज एंगिडी की गेंद को सीधा बाउंड्री के उपर से उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर मरक्रम के हाथों लपके गए और भारत ने चौथा विकेट 284 पर खो दिया। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने बॉश के छठे ओवर में तीन चौके जड़कर अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक 77 गेंद खेल कुल 12 चौकों और दो छक्कों के साथ पूरा किया। ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन,83 गेंद, दो छक्के व 12 चौके) लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को येनसन की सीम गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप फाइन लेग लपके गए और भारत ने अपना तीसरा विकेट 36 वें ओवर में 257 रन पर खोया। गायकवाड़ के आउट होने के उनकी और विराट कोहली की तीसर विकेट की 195 रन की भागीदारी टूट गई।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के लगातार दूसरी बार सीरीज में टॉस हारने के बाद भारत की पारी का तेज आगाज किया। रोहित शर्मा (14 रन, 8 गेंद, तीन चौके) तेज आगाज के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेंड्रे बर्गर की गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कट करने गए और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने कैच की अपील की लेकिन इस अंपायर के उन्हें आउट नहीं दिए जाने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और भारत ने दूसरा विकेट पांचवें ओवर में 40 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में 22 रन ही ओर जुड़े कि यशस्वी जायसवाल (22 रन, 38 गेंद एक छक्का, दो चौके) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन की सीने पर आउ गेंद को पुल करने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और स्कवॉयर लेग पर कार्बिन बॉश ने बढ़िया कैच लपका उन्हें आउट कर पैवेलियन लौटाया।

भारत के दो विकेट 72 रन पर गंवाने के बाद तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने जोश के साथ होश दिखाते हुए भारत की पारी संभाली। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्द्बशतक 52 गेंद खेल कर एक छक्के व वार चौकों की मदद से पूरा किया। वहीं विराट ने अपना अर्द्धशतक 47 गेंद गेंद, एक छक्के व तीन चौकों की मदद से पूरा किया। विराट के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (1 रन, 8 गेंद) तेज रन चुराने के फेर में बॉशद्वारा रनआउट कर दिए गए और भारत ने पांचवां विकेट 41 वें ओवर में 289 पर खोया।