भारत का जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में असल इम्तिहान बेल्जियम के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में

India's real test in the Junior Men's Hockey World Cup is the quarter-final against Belgium

भारत को जीतना है तो दिलराज, अर्शदीप, मनमीत को मौकों भुनाना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : फुलबैक ड्रैग फ्लिकर हिसार के रोहित की अगुआई में भारत ने सबसे ज्यादा 29 गोल कर पूल बी में अपने सभी तीनों मैच बिना कोई गोल खाए जीत शीर्ष पर रहकर एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप तमिलनाडु 2025 के क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाया है। भारत का असल इम्तिहान शुक्रवार को दूसरे स्थान पर रहने वाली दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम बेल्जियम के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल से शुक्रवार को होगा। मेजबान भारत की जूनियर हॉकी टीम के चीफ कोच पीआर श्रीजेश ने पूल मे टीम की लगातार तीसरी जीत पर एकदम ठीक कहा,‘ मैं अपनी टीम की स्विटजरलैंड पर जीत से खुश हूं लेकिन हमें अभी और काफी कुछ सुधार की जरूरत है। सही मायनों में हमारी टीम के लिए यह जूनियर विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल से ही शुरू होगा। हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि जहां जो सुधार करना है हम करें।’

भारत की जूनियर टीम 2021 के संस्करण में भुवनेश्वर में अपने घर मं फ्रांस से 1-3 से हार कर चौथे और बेल्जियम की टीम नीदरलैंड से 4-6 से हारकर छठे स्थान पर रही थी। पिछले लगातार दो संस्करण में कांसे के लिए मैच में हार के बाद भारत को यदि अपने घर में मौजूदा संस्करण में पदक जीतना है तो सबसे पहले उसे शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में मौकों भुनाने के साथ अपने किले की मजबूत चौकसी कर बेल्जियम पर जीत की दरकार होगी। बेल्जियम पूल में डी में शीर्ष पर रही स्पेन से मैच 0-2 से हार कर अपने +19 के गोल अंतर के साथ पूल डी में दूसरे स्थान रही। वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पूल सी में शीर्ष पर रही अर्जेंटीना से अपना मैच तीन तीन गोल से ड्रॉ खेल तीन मैचों में दो जीत एक ड्रॉ के गोल अंतर में पिछड़ कर दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद दूसरे स्थान वाली पहली सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाया। भारत ने पूल बी में, जर्मनी ने पूल ए, स्पेन ने पूल डी, नीदरलैंड ने पूल ई और फ्रांस ने एफ में अपने अपने सभी तीनों मैच जीत तथा अर्जेटीना ने पूल सी में न्यूजीलैंड से अपना मैच तीन तीन गोल से ड्रॉ खेल कर अपने पूल में शीर्ष पर रहकर क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाया।

भारत के लिए अब तक तरणतारन के वेरोवाल गांव से आने वाले आक्रामक सेंटर हाफ मनमीत सिंह और स्ट्राइकर दिलराज सिंह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच -पांच और मौकों को भुनाने की कला में माहिर अर्शदीप ने चार तथा स्कीमर के रूप में खेल रहे गुरजोत सिंह और थुआनोजम इंगेलिम्बा ने दो दो गोल किए हैं। भारत को जीतना है तो स्ट्राइकर दिलराज, अर्शदीप सिंह, आक्रामक मिडफील्डर मनमीत को मौकों भुनाना होगा। भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर शारदा नंद तिवारी और मौका पा गोल दागने की कला में माहिर अजीत यादव ने भी तीन तीन गोल तथा कप्तान ड्रैग फ्लिकर रोहित और अनमोल एक्का ने एक एक गोल किया है। भारत की मध्य पंक्ति में शुक्रवार को आक्रामक मिडफील्डर रोशन कुजुर, अंकित पाल को तलेम प्रियव्रत और गुरजोत के साथ पूरी चौकस रहना होगा। भारत को अपने किले की मजबूत चौकसी के लिए ख्यात बेल्जियम के खिलाफ मैदानी गोल के मौकों को भुनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर बनाने की कोशिश करनी होगी।

भारत के पास अपना लगातार तीसरा जूनियर हॉकी विश्व कप खेल रहे शारदा नंद तिवारी, कप्तान रोहित और अनमोल एक्का के रूप में बढ़िया ड्रैग फ्लिकर मौजूद हैं। भारत के गोल के अभियान बनाने के लिए गुरजोत सिंह, तलेम प्रियव्रत और मनमीत सिंह को चतुर खेल दिखाना होगा। शुरू के तीनों पूल मैचो मं भले ही प्रियव्रत ने अब तक कोई गोल नहीं किया लेकिन वह मनमीत और गुरजोत सिंह के साथ मिल कर भारत के आक्रमण और रक्षण की धुरी साबित हुए। भारत को हालांकि ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंडल की कंधे की चोट के चलते मौजूदा संस्करण से बाहर होना अखर रहा है क्योंकि अपने लंबे कद के कारण वह पेनल्टी कॉर्नर पर सीधे गोल करने व रिबाउंड पर अपनी लंबी पहुंच के चलते बहुत कारगर रहते ही साथ ही वह मैदानी गोल करने में माहिर हैं। अरिजित की गैरमौजूदगी में बतौर ड्रैग फ्लिकर अब तक मौजूदा संस्करण में पेनल्टी कॉर्नर पर तीन गोल करने वाले शारदा नंद तिवारी और एक एक गोल करने वाले कप्तान रोहित और अनमोल एक्का को अपने खेल कास्तर उंचा उठाना होगा।

बेल्जियम के लिए उसके स्ट्राइकर लाउर्स मैथायस ने चार तथा मैक्समिलन लेंगर ने तीन मैदानी किए जबकि और ड्रैग फ्लिकर कप्तान लुकस बेल्थजर पेनल्टी कॉर्नर पर चार गोल कर उसके आक्रमण की धुरी साबित हुए हैं। भारत की खुशकिस्मती है कि उसके गोलरक्षक प्रिंसदीप सिंह और बिक्रमजीत सिंह ने अब तक मैच में दो दो क्वॉर्टर में खेलने के बावजूद अब तक कोई गोल नहीं खाया है। प्रिंसदीप सिंह ने तो स्विटजरलैंड के खिलाफ पिछले और आखिरी पूल मैच में पेनल्टी स्ट्रोक रोकने के साथ उसके पेनल्टी कॉर्नरों को बहुत मुस्तैदी दिखाते हुए रोक अब तक दिखाया वे क्वॉर्टर फाइनल की चुनौती के लिए तैयार हैं। भारत की रक्षापंक्ति में खुद कप्तान फुलबैक रोहित, शारदा नंद तिवारी ,अनमोल एक्का को पूरी तरह चौकस रह कर बेल्जियम के स्ट्राइकर मैथायस और लेंगर को अपनी 25 गज की रेखा से बाहर ही रोकने की कोशिश करनी होगी।

बेल्जियम के कप्तान लुकस बाल्थजर ने कहा, ’स्पेन के खिलाफ मैच में नतीजा हमारे हक में नहीं रहा लेकिन मिस्र के खिलाफ मैच में एकदम सही सोच के साथ उतरे और हमने गोल के बहुत मौके बनाए और मुझे अपनी टीम के खेल पर गर्व है।‘

जू पुरुष हॉकी विश्व कप के शुक्रवार को खेले जाने वाले क्वॉर्टर फाइनल (चैन्ने) का कार्यक्रम :
स्पेन वि न्यूजीलैंड (दोपहर साढ़े 12 बजे से)।
फ्रांस वि जर्मनी (दोपहर तीन बजे से)।
नीदरलैंड वि अर्जेंटीना (शाम साढ़े पांच बजे से)।
भारत वि बेल्जियम (रात 8 बजे से)।