सांसद सी.पी.जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

MP C.P. Joshi met Union Minister Nitin Gadkari

निम्बाहेड़ा-बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का आग्रह

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी.पी.जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को लेकर उनसे विस्तार से चर्चा की।

सांसद सी.पी.जोशी ने बताया कि प्रतापगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 निम्बाहेड़ा से बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ सड़क के सकरा होने से वाहनों को बहुत परेशानी होती हैं अतः उसे चौड़ा किया जाये, इस पर मंत्री गडकरी ने सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर तक करने हेतु प्रस्ताव बनाने के लिये अधिकारीयों को निर्देश दिये। इस मार्ग के चौडा होने से इस जनजातिय क्षेत्र में यातायात सुगम होगा, सड़क सुरक्षा में सुधार होगा तथा आमजन को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। सांसद जोशी ने बताया कि यह सड़क चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसके चौड़ा होने से व्यापार, उद्योग, पर्यटन और ग्रामीण विकास को बल मिलेगा। उन्होंने गडकरी को प्रतापगढ़ में बाईपास का लोकार्पण करने के लिये पधारनें का आग्रह भी किया ।

सांसद जोशी में संसदीय क्षेत्र के रावतभाटा क्षेत्र को भी राजमार्ग से जोड़ेने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि रावतभाटा परमाणु शक्ति से बिजली उत्पादन का प्रमुख केन्द्र हैं तथा त्वरित आवागमन हेतु इसका किसी राजमार्ग से जुड़ा होना आवश्यक है। पूर्व में भी केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अन्तर्गत रावतभाटा को सड़कों की सौगात दी गई थी। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि रावतभाटा के चारों तरफ वन्यजीव अभयारण्य और वन क्षेत्र होने से सड़क विकास कार्यों की मंजूरी नहीं मिल पाती हैं फिर भी राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना को राजमार्ग से जोड़ने के लिये विकल्प तलाशनें के लिये सकारात्मक प्रयास किए जाएँगे ।