एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस सेवा प्रदाता नेफ्रोप्लस का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा

NephroPlus, Asia's largest dialysis service provider, to open IPO on December 10

मुंबई (अनिल बेदाग) : एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस सेवाओं की प्रदाता और फिस्कल 2025 में किए गए ट्रीटमेंट्स की संख्या के आधार पर दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी कंपनी नेफ्रोप्लस अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को खोलेगी, जबकि सब्सक्रिप्शन 12 दिसंबर, शुक्रवार को बंद होगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹438 से ₹460 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। साथ ही पात्र कर्मचारियों के लिए ₹41 प्रति शेयर की छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त ₹129.1 करोड़ भारत में नए डायलिसिस क्लिनिक खोलने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च करेगी, जबकि ₹136 करोड़ चयनित उधारों के प्री-पेमेंट या निर्धारित पुनर्भुगतान में इस्तेमाल किए जाएंगे। यह भारत की सबसे बड़ी संगठित डायलिसिस नेटवर्क कंपनी है, जिसके भारत के 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 288 शहरों में नेटवर्क वैश्विक स्तर पर 519 क्लिनिक्स, जिनमें फिलिपींस, उज्बेकिस्तान और नेपाल के 51 क्लिनिक शामिल हैं।

कंपनी का ताशकंद, उज्बेकिस्तान में 165-बेड वाला डायलिसिस क्लिनिक दुनिया का सबसे बड़ा डायलिसिस क्लिनिक माना जाता है जो इसके अंतरराष्ट्रीय विस्तार को और मजबूत बनाता है।