Bad President की धमाकेदार वापसी, हॉलीवुड को चौंकाया
मुंबई (अनिल बेदाग): आज के दौर में जहाँ बड़े फ़िल्म स्टूडियो राजनीति पर बोल्ड फ़िल्में बनाने से कतराते हैं, वहीं इंडी फ़िल्ममेकर पैरम गिल ने एक ऐसी निडर सटायर पेश की है जिसने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। उनकी फ़िल्म Bad President बिना भारी-भरकम प्रमोशन के रिलीज़ हुई, पर कुछ ही समय में यह अंतरराष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बन गई।
फ़िल्म की कहानी एक भ्रष्ट बिज़नेसमैन पर आधारित है, जो अचानक सत्ता की सबसे ऊँची कुर्सी तक पहुँच जाता है। कहानी जितनी हास्यास्पद लगती है, उतनी ही वास्तविक राजनीति से मिलती-जुलती भी है। यही वजह है कि दर्शक इसे सिर्फ़ हँसी के लिए नहीं, बल्कि गहरी सामाजिक टिप्पणी के रूप में देख रहे हैं। फ़िल्म तीखे व्यंग्य के साथ दिखाती है कि कैसे एक नेता पूरे समाज की सोच, नैतिकता और दिशा बदल सकता है।
इस सफलता का सफर आसान नहीं रहा। Bad President पहली बार डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के अंत में रिलीज़ हुई थी, जब माहौल इतना राजनीतिक था कि इसे पर्याप्त प्रमोशन तक नहीं मिल सका। फ़िल्म लगभग गुमनाम हो गई। लेकिन किस्मत ने दूसरा मोड़ लिया—जैसे ही ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बने, फ़िल्म अचानक वैश्विक स्तर पर वायरल होने लगी। बिना किसी नए प्रचार के, दर्शकों ने इसे फिर से खोजा और इसे लगभग भविष्यवाणी साबित करने वाली फ़िल्म कहा जाने लगा।
पैरम गिल मानते हैं कि फ़िल्म की री-सर्फेसिंग इसकी सच्चाई और टोन की वजह से हुई। देखने में यह Saturday Night Live जैसी कॉमिक सटायर लगती है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट असल बयानों और वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। गिल कहते हैं, “ये राजनीति पर फ़िल्म नहीं है, बल्कि इस बात पर है कि गलत रोल मॉडल दुनिया को कितना नुकसान पहुँचा सकता है।”
पैरम गिल का निजी सफर भी उतना ही अनोखा है। वे पेशे से डेंटिस्ट हैं—रूट कैनाल और इम्प्लांट के दौरान अपने क्लिनिक में बॉलीवुड स्टाइल में गाते हुए काम करते हैं। पर उनका दिल हमेशा से फ़िल्ममेकिंग में रहा है। शायद यही अनोखापन उन्हें जोखिम लेने और सच बोलने का साहस देता है।
अब Bad President 2 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है, और यह साफ है कि दुनिया आज ऐसी फ़िल्मों को ज्यादा सराह रही है जो साहस के साथ सत्ता को कटघरे में खड़ा करती हैं।
Bad President—वह सटायर जिसे हॉलीवुड ने शायद कभी बनाने की हिम्मत नहीं की होती, आज इस दशक की सबसे चर्चित राजनीतिक कॉमेडी बन चुकी है।





