केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा

KSH International Limited IPO to open on December 16

मुंबई (अनिल बेदाग): केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी पहली सार्वजनिक पेशकश के लिए प्रति इक्विटी शेयर (₹5 फेस वैल्यू) का प्राइस बैंड ₹365 से ₹384 निर्धारित किया है। कंपनी का यह इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को खुलकर गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 39 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं तथा इसके बाद 39 शेयरों के गुणक में आवेदन कर सकते हैं।

इस आईपीओ में ₹420 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल है। कंपनी फिस्कल 2025 में उत्पादन क्षमता के आधार पर भारत की तीसरी सबसे बड़ी मैगनेट वाइंडिंग वायर निर्माता है।

इसके साथ ही, यह निर्यात राजस्व के आधार पर फिस्कल 2025 में भारत से सबसे बड़ा मैगनेट वाइंडिंग वायर निर्यातक भी है।

कंपनी ने अपनी स्थापना 1981 में तळोजा, रायगढ़, महाराष्ट्र में मैगनेट वाइंडिंग वायर के उत्पादन से की थी। पिछले चार दशकों में कंपनी ने अपने संचालन का विस्तार करते हुए कई प्रकार के स्टैंडर्ड और स्पेशलाइज्ड मैगनेट वाइंडिंग वायर के निर्माण को शामिल किया है, जो ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप बनाए जाते हैं।