वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से भारत ने यूएई को अंडर 19 एशिया कप में दी बड़ी शिकस्त

Vaibhav Suryavanshi's blistering century helped India beat UAE in the Under-19 Asia Cup

मधु व सूरी के अर्द्धशतक भी यूएई अंडर 19 के काम न आए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बल्लेबाजी की नई सनसनी 14 बरस के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी द्वारा बल्ले से छक्कों और चौकों की बारिश कर जड़े तूफानी शतक की बदौलत भारत अंडर 19 ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अंडर 19 को एसीसी अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप के मैच में 234 रन से बड़ी शिकस्त ।

वैभव सूर्यवंशी की 95 गेंद खेल 14 छक्कों और , 9 चौके की मदद से 171 रन की तूफानी पारी की बदौलत शुक्रवार को टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने की दावत दिए जाने पर भारत अंडर 19 ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 433 रन का पहाड़़ का सा स्कोर बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू 17 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जवाब में जीत के लिए 434 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई अंडर 19 छह विकेट मात्र 53 पर गंवाने के बाद पृथ्वी मधु(50 रन, 87 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व उदीश सूरी ( 78, 106 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के अर्द्धशतकों और इन दोनों की सातवें विकेट की 88 रन की भागीदारी के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बना कर मैच हार गई। ऑफ स्पिनर विहान मल्होत्रा ने मधु को सूर्यवंशी के हाथों कैच करा उनकी और उदीश सूरी की भागीदारी को तोड़ा। तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन (2 / 21 ) यूएई अंडर 19 के कप्तान यायिन किरन राय (17 रन, 12 गेंद, चार चौके) और मोहम्मद रियान ने (19 रन,26 गेंद, 2 चौके) अच्छे आगाज के बाद आउट हो गए। अयन मिस्बा (3) रनआउट हुए । तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने मोहम्मद रियान(19) और नूरउल्लाह अयूबी (3) को आउट किया। अहमद खुदादाद (0) को खिलन पटेल ने बोल्ड कर दिया
इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने एरोन जॉर्ज (69 रन, 73 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 212 तथा विहान मल्होत्रा (69 रन, 55 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।वैभव सूर्यवंशी (171 रन)पारी के 33 वें ओवर में यूएई के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर उदीश सूरी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में गेंद की लाइन चूके और बोल्ड हो गए और इसी के साथ भारत अंडर 19 ने तीसरा विकेट 265 रन पर खो दिया। वैभव ने 120 रन छक्कों और चौकों की मदद से बनाए। वैभव ने आउट होने से पहले विहान मल्होत्रा के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 45 रन जोड़े और इसमें खुद का योगदान 31 रनों का रहा। वैभव सूर्यवंशी ने पारी के 21 वें और ऑफ स्पिनर शलोम डिसूजा के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन दौड़ कर 56 गेंद खेल कर 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। एरॉन जॉर्ज ने यूएई के लेग स्पिनर यारिन किरन राय की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नूरउल्लाह अयूबी को कैच थमाया और भारत 19 ने दूसरा विकेट 220 रन पर खोया। वैभव सूयर्वंशी ने पारी के 30 वें ओवर में लेग स्पिनर यायिन किरन रॉय के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ कर अपने 150 रन 83 गेंद खेल कर 13 छक्कों और सात चौकों की मदद से पूरा किया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ 30ओवरों में भारत अंडर 19 के स्कोर को दो विकेट पर 251 रन पर पहुंचा दिया।

कप्तान आयुष म्हात्रे( 4 रन, 11 गेंद , एक चौका) ने यूएई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज युग शर्मा की कोण बनाती गेंद को कट करने की कोशिश मे विकेटकीपर सालेह अमीन को कैच थमा दिया और भारत ने अपना पहला विकेट मात्र आठ रन पर खो दिया।

विहान मल्होत्रा (69 रन) और वेदांत त्रिवेदी (38रन, 34 गेंद, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े थे कि तभी वेदांत को डिसूजा की गेंद पर राय ने लपका और भारत ए ने चौथा 353 रन पर खोया। वेदांत ने आउट होने से पहले विहान मल्होत्रा (69) ने सूरी की गेंद पर विकेटकीपर सालेह के हाथों कैच कराया और भारत ए ने पांचवां विकेट 366 रन पर खोया। कनिष्क चौहान ( 28 रन, 12 गेंद, तीन छक्के व एक चौका) पारी के 48 वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज युग शर्मा की गेंद को उड़ाने के फेर में मोहम्मद रियान को कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 410 रन पर खोया।