प्रमोद शर्मा
नई दिल्ली : आज राज्यसभा में पुनः चुनाव सुधारों (इलेक्ट्रोरल रिफॉर्म्स ) पर बहस शुरू हुई । एआई अन्ना डीएमके के डॉ. एम थंबीदुरई ने शुद्ध और सटीक मतदाता सूची की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। वही केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चर्चा जारी है और सरकार मुद्दों पर अपने पक्ष को स्पष्ट कर रही है। विपक्ष ने बहस के दौरान बीजेपी पर भी तीखे आरोप लगाए, जैसे कि वोटर सूची से नाम हटाए जाने को लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताना। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में राज्यसभा में चुनाव सुधार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो रही है, जिसमें आज कई सांसदो ने भाग लिया । संसद शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और चुनाव सुधारों पर बहस का माहौल चल रहा है। कुछ दिनों पहले बहस स्थगित भी हुई थी और फिर फिर से आज शुरू हुई है। विपक्ष वर्षों से मतदाता सूची सुधार और “वोट थेफ़्ट ” जैसे मुद्दों पर विस्तृत बहस मांग कर रहा था और इसी को लेकर संसद इस सत्र के शुरू के दो दिन गतिरोध भी हुआ था । क्या यह महज बहस है या कोई निर्णय निकलेगा इसका पता तो चर्चा और बहस के बाद ही पता लगेगा । लेकिन आज तो राज्य सभा में सरकार और विपक्ष सांसद एक-दूसरे के तर्क प्रस्तुत करते रहे ।और किसी औपचारिक कानून/सुधार पर निर्णय अभी आना बाक़ी है।





