रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : खेल महाकुंभ का नया अध्याय मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में 23 दिसंबर 2025 से आरंभ होने जा रहा है। यह ट्रॉफी न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक चार चरणों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 26 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इस बार पारंपरिक खेलों को भी विशेष स्थान दिया गया है, ताकि हर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सके।
सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्यभर से अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जो हमारे युवा उत्साह और खेलप्रेम का प्रमाण है। रजिस्ट्रेशन 22 दिसंबर तक खुले हैं — हर खिलाड़ी से आग्रह है कि वे समय पर जुड़ें और इस खेल पर्व का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी विजेता को ₹5 लाख की धनराशि, सांसद ट्रॉफी को ₹2 लाख तथा विधानसभा ट्रॉफी को ₹1 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी को ₹1 लाख की विशेष इनाम राशि भी दी जाएगी। प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी एथलेटिक्स, बैडमिंटन और तैराकी की अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही आज आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी खिलाड़ी के पास जूते और ट्रैकसूट की कमी न हो, शीत ऋतु से सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो, स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हों और खिलाड़ियों के ठहरने-भोजन की उचित सुविधा की जाए।





