भारत अंडर 19 का फाइनल में पाक अंडर 19 से मुकाबला
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : प्लेयर ऑफ द’ मैच एरोन जॉर्ज और उपकप्तान विहान मल्होत्रा के अविजित अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दुबई में अंडर 19 वन डे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में शुक्रवार को आठ विकेट से हरा दिया। बारिश के चलते सेमीफाइनल को प्रति टीम 20 -20 ओवरों का कर दिया। भारत अंडर 19 फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर 19 से भिड़ेगी। तेज गेंदबाज अब्दुल सुभहान (4/20) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज समीर मिनहास की 57 गेंदों पर दो छक्कों व छह चौकों की मदद से अविजित 69 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान अंडर 19 ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश अंडर 19 को आठ विकेट से हराया।
भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल (2/31) और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कनिष्क चौहान(2/36) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चमिका हिनातिगाला (42 रन, 38 गेंद, चौके) की कप्तान विमत दिनसारा 32 रन, 28 गेंद, चार चौके) के साथ चौथे विकेट की 45 तथा सेतमिका सेनाविरत्ने (30 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ सातवें विकेट की 52 रन की भागीदारी के बावजूद श्रीलंका अंडर 19 को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 20ओवर में आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया। हिनातिगाला आठवें बल्लेबाज के रूप में पारी व तेज गेंदबाज हेनिल पटेल के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर कनिष्क चौहान के हाथों लपके गए। हेनिल ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सेतमिका सेनाविरत्ने (0) को लपका। भारत अंडर 19 के लिए तेज गेंदबाज किशन सिंह व दीपेश देवेंद्रन तथा बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने भी एक एक विकेट चटकाया।
जवाब में शुरू में दो विकेट मात्र 25 रन पर खोने के बाद एरोन जॉर्ज और उपकप्तान विहान मल्होत्रा की तीसरे विकेट की 114 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत अंडर 19 ने 18ओवर में दो विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। जॉर्ज 49 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 58 तथा विहान मल्होत्रा 45 गेंद खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 61 रन बनाकर अविजित रहे। एरोन जॉर्ज ने पारी के 18 वें तथासेतमिका सेनाविरत्ने के तीसरे ओवर की आखिर गेंद पर चौका जड़ कर भारत के 12 गेंदों के बाकी रहते आसानी से जीत दिला दी। भारत अंडर 19 ने अपने कप्तान आयुष मल्होत्रा (7 दन, 8 गेंद, एक छक्का) और विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (9 रन,6 गेंद दो चौके) की सलामी जोड़ी के विकेट मात्र 25 रन पर खो दिए और इन दोनों को श्रीलंका अंडर 19के लंबे कद के तेज गेंदबाज रसित निमसारा ने आउट किया। आयुष ने निमसारा की शॉर्ट गेंद के उड़ाने की कोशिश में निंदुवरा को कैच थमाया जबकि सूर्यवंशी उनकी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में दिनसारा को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना दूसरा विकेट 25 रन पर खोया।
भारत अंडर 19 के उपकप्तान विहान मल्होत्रा ने पारी के 13 वें व दुलनिथ सिगरा के पहले ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ कर अपना अर्द्धशतक 35 गेंद कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से पूरा किया, सिगरा के इस ओवर में विहान ने दो चौकों व एक छक्के सहित 19 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने अपना अर्द्धशतक आकाश की गेंद पर चौका जड़ 50 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से पूरा किया।





