अक्षर पटेल उपकप्तान, इशान किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दि्ल्ली : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्म में रनों के लिए जूझ रहे टेस्ट और वन डे कप्तान व टी 20 के उपकप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को उम्मीदों के उलट मुंबई में शनिवार को फरवरी -मार्च 2026 में श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2026 के घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाई। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है। भारत की आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा बीसीसीआई के सचिव देवजीत साइकिया , मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में की। गिल और जीतेश शर्मा का टीम में जगह न दिए जाने को छोड़ कर चुने गए बाकी 13 का चुना जाना तय ही था।
शुभमन गिल को आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में न चुने जाने पर देश के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाज सुनील गावसकर तक ने हैरानी जताई है। शुभमन गिल और जीतेश की जगह चयनकर्ताओं ने टी 20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक सहित कुल दस पारियों में सबसे ज्यादा 517 रन बना झारखंड को हरियाणा के खिलाफ फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और उत्तर प्रदेश के फिनिशर रिंकू सिंह को भारत की टी 20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया है।
इशान किशन की दो बरस के बाद भारत की टी 20 टीम में वापसी हुई है और वह भारत के लिए अपना अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नवंबर, 2023 में गुवाहाटी में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में खेले थे और और खाता खोले बिना आउट हो गए थे। इशान किशन ने भारत के लिए अब तक 32 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और छह अर्द्धशतक सहित 796 रन बनाए हैं। वहीं रिंकू सिंह ने भारत के लिए 35 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल तीन अर्द्धशतक सहित 550 रन बनाए हैं।
भारत की यही 15 सदस्यीय टीम 21 जनवरी से मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत ने 2024 में वेस्ट इंडीज में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हरा कर आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व का जीता था।
भारत की आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2026 औरन्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम है :
सूर्य कुमार यादव(कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान),अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन (विकेटकीपर)।
इस साल सितंबर में टी 20 एशिया कप में शुभमन गिल के उपकप्तान नियुक्त किए जाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी फरवरी में पांच टी 20 मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल ही भारत के उपकप्तान थे। शुभमन गिल ने एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में व उसके बाद भारत में मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत के उपकप्तान रहे थे। शुभमन गिल पैर के अंगूठे में चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनउ में चौथे व अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से भारत की टीम से बाहर रहे। इस साल शुभमन गिल ने 15 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में बिना शतक और अर्द्धशतक कुल 291 रन बनाए।शुभमन गिल मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरू के तीन मैचों में कुल 32 रन बनाने के साथ पिछली 18 पारियों में एक अर्द्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं। हां , शुभमन गिल ने सितंबर, 2025 में एशिया कप में जरूर पाकिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों में 47 रन की तेज पारी जरूर खेली थी।
भारत की आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन की सलामी जोड़ी, कप्तान सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और इशान किशन के रूप में विस्फोटक टी 20 बल्लेबाजों की भरपार है। भारत की टीम में तीन तेज गेंदबाज -जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पांडया व शिवम दुबे के रूप में पांच तेज गेंदबाज और उपकप्तान अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव व ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के रूप में चार स्पिनर गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प देते हैं। कुलदीप यादव को भले ही 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई हो लेकिन खासतौर पर आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप में एकादश में जगह के लिए जरूरत जूझना पड़ेगा।
भारत आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व 2026 में अपना खिताब बरकरार रखने से पहले मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 से 18 जनवरी, 2026 तक तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा बाद में खेली जाएगी
शुभमन को बाहर रखने में उनकी फॉर्म कोई मसला नहीं : सूर्य
शुभमन की जगह पांचवें व अंतिम टी 20 में खेलने वाले संजू सैमसन ले 22 गेंदों में 37 रन बनाए। खुद बतौर बल्लेबाज बुरे दौर से गुजर रहे भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा, ‘शुभमन गिल को विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से बाहर रखने में उनकी फॉर्म को लेकर कोई मसला नहीं था। फिलहाल तो सही तालमेल या संयोजन ही अहम ह। हम शीर्ष क्रम में विकेटकीपर चाहते थे। हम रिंकू सिंह य बाद में वाशिंगटन सुंदर जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहते थे, ताकि एक अलग संयोजन बन सके। हमने इसीलिए शीर्ष क्रम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर को शामिल किया। हमने इसीलिए शीर्ष क्रम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर को शामिल किया। बेशक वह एक शानदार खिलाड़ी है। बात सिर्फ इतनी है कि हमें बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर एक विकेटकीपर की जरूरत है ताकि हम ऐस दो-तीन अच्छे संयोजन बना सकें जो हमें विश्व कप जिता सकें।
केवल 15 ही चुन सकते थे, किसी को बाहर होना ही था : आगरकर
सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने कहा, ‘शुभमन गिल की बजाय टीम प्रबंधन द्वारा विकेटकीपर संजू सैमसन से पारी का आगाज करने का कारण टीम संयोजन था। यह इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि टीम किस संयोजन के साथ खेलना चाहती है। किस संयोजन के साथ खेलने में टीम प्रबधन सहज महसूस करता है। उनके मन में सवाल था शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कौन करेगा? अभिषेक पिछले एक साल में जो शानदार प्रदर्शन किया है उससे उनका शीर्ष पर खेलना तय है। ऐसे में हमें लगा कि फिलहाल शीर्ष क्रम पर विकेटकीपर रखने से हमें टीम में अन्य किसी भी स्थान की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूती मिलती है। हम इससे अलग अलग संयोजनों को आजमा सकते हैं। टी 20 विश्व कप के लिए हम टीम में केवल 15 ही चुने सकते हैं। किसी न किसी को तो बाहर होना ही था। ऐसे में बाहर होने वाले खिलाड़ी जितेश है। ऐसा इसलिए नहीं है कि वह बढ़िया खिलाड़ी नहीं है। मैं फिर साफ कर दूं फिर से कहूँ तो, जितेश ने कोई बहुत गलतियां नहीं की हैं। टीम प्रबंधन इन्हीं संयोजनों की तलाश में है।’





