हॉकी ओलंपियन मनप्रीत, हरमन, श्रीजेश, सविता, वंदना और सलीमा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान ओलंपियन मनप्रीत सिंह, उपकप्तान हरमप्रीत सिंह और सदाबहार गोलरक्षक पीआर श्रीजेश के साथ महिला हॉकी टीम की कप्तान गोलरक्षक सविता पूनिया, सदाबहार अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया और उदीयमान मिडफील्डर सलीमा टेटे जैसी देश की हॉकी में बड़े मंच पर कई कामयाबियों की गवाह रही खिलाडिय़ों ने सोमवार 15 अगस्त को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर देेशवासियों को इसकी बधाई देते हुए अपने भावुक संदेश सांझा किए।

हम खेलों में देश के रूप में बहुत आगे बढ़े है: मनप्रीत सिंह
भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘मैं देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। इस बार यह वाकई खास है क्योंकि यह हमारा 75 वां स्वतंत्रता दिवस है। हम खेलों में देश के रूप में बहुत आगे बढ़े हैंं। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’

देखने को बेताब हूं भविष्य में कितना आगे बढ़ सकते हैं : हरमनप्रीत सिंह
भारत की पुरुष हाकी टीम के उपकप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने कहा, ‘बीते कुछ बरसों में देश के रूप में हमारी तरक्की वाकई शानदार है और मैं यह देखने को बेताब हूं कि भविष्य में हम कितना और आगे बढ़ सकते हैं। हमने हर क्षेत्र में जो जीवट और मजबूती दिखाई है वह वाकई शानदार हैं। मैं भारत के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

भारत के लिए खेलने से बड़ा कोई बड़ा और गौरव नहीं, : श्रीजेश
भारत की पुरुष हॉकी टीम के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश ने कहा, ‘ भारत के लिए खेलने से बड़ा कोई बड़ा गौरव नहीं है और इसीलिए स्वतंत्रता दिवस हमेशा मेरे लिए खास है। हमारे देशवासियों ने भारत को हर क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए शिद्दत से मेहनत की है और इस यात्रा का छोटा सा हिस्सा बनना वाकई शानदार है। मैं इस स्वतंत्रता दिवस में सभी की खुशी की कामना करता हूं।’

हम यहां से आगे और मजबूत होंगे : सविता पूनिया
भारत की महिला टीम की कप्तान ओलंपियन गोलरक्षक सविता पूनिया ने कहा, ‘हम सभी के बेहद गर्व की बात है कि हम अपनी आजादी के 75 बरस पूरे कर रहे हैं। मैं सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देती हूं। मैं उम्मीद करती हूं आज स्वतंत्रता दिवस का आनंद उठाएंगे और साथ ही पलट कर यह भी देखेंगे कि हम कितना आगे बढ़े हैं। हमने बीते कुछ बरसों में खेलों में खासा बढिय़ा प्रदर्शन किया है। मेरा यह मानना है कि हम यहां से आगे और मजबूत होंगे।’

देश की तरक्की पर फख्र, खेल में हमारी तरक्की शानदार है : वंदना
भारतीय महिला हॉकी की बेहतरीन स्ट्राइकर ओलंपियन वंदना कटारिया ने कहा, ‘हम सभी के लिए यह दिन खास है क्योंकि भारत इस 15 अगस्त को अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। बरसों में हमारे देश ने जो तरक्की की है मुझे उस पर फख्र है। खेल में भी हमारी तरक्की शानदार रही है और मैं उम्मीद करती हैं कि हम आने वाले बरसों में देश में हम देश के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे।

देश की तरक्की इस शानदार यात्रा का हिस्सा होना वाकई शानदार : सलीमा टेटे
भारतीय महिला हॉकी की मिडफील्डर झारखंड की सलीमा टेटे ने कहा, ‘अपने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। हमें मेहनत कर देश को और महान बनाना है। बीते वर्षों में खासतौर पर खेलों पर हमने बहुत तरक्की है। देश की तरक्की इस शानदार यात्रा का हिस्सा होना वाकई शानदार है।’