मुंबई (अनिल बेदाग): दिसंबर की ठंड और साल के आख़िरी महीने की खास रौनक के बीच तनिशा एस मुखर्जी अपने स्टाइल से एक बार फिर सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं। उनका विंटर फैशन यह साबित करता है कि ठंड के मौसम में भी स्टाइल को भारी कपड़ों के नीचे छिपाने की ज़रूरत नहीं होती। सही फैब्रिक, सही रंग और आत्मविश्वास हो, तो हर लुक खास बन जाता है।
इस दिसंबर तनिशा के आउटफिट्स में ग्लैमर और कंफर्ट का खूबसूरत संतुलन देखने को मिल रहा है। लग्ज़री निट्स, एलिगेंट सिलुएट्स और हल्की-सी शिमर उनके लुक को फेस्टिव टच देती है। गहरे ज्वेल टोन रंग, सॉफ्ट टेक्सचर्स और क्लासी डिटेलिंग उनके पर्सनल स्टाइल को बखूबी दर्शाते हैं।
तनिशा की खासियत यह है कि वह फैशन को दिखावे के लिए नहीं, बल्कि खुद को व्यक्त करने के लिए अपनाती हैं। चाहे किसी इवेंट में शिरकत हो या सोशल मीडिया पर शेयर किया गया कोई कैज़ुअल पल, हर लुक में सहजता और आत्मविश्वास साफ़ झलकता है।
उनका दिसंबर फैशन मानो यह संदेश देता है कि स्टाइल वही है जिसमें आप खुद को अच्छा महसूस करें और तनिशा मुखर्जी इस मौसम को अपने अंदाज़ से और भी खास बना रही हैं।





