शुभमन गिल, अभिषेक व अर्शदीप पंजाब की वन डे विजय हजारे ट्रॉफी टीम में

Shubman Gill, Abhishek and Arshdeep in Punjab's one-day Vijay Hazare Trophy squad

पंजाब ने कप्तान की नहीं की घोषणा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने अपनी 18 सदस्यीय वन डे विजय हजारे क्रिकेट टीम में शामिल किया है। पंजाब इस घरेलू वन डे टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज महाराष्ट्र के खिलाफ 24 दिसंबर को मैच खेल कर करेगा। पंजाब ने वन डे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हालांकि अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह, दोनों ही फरवरी-मार्च2026 में श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज 3-1से जीतने वाली टीम के उपकप्तान रहे शुभमन गिल को टी 20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। भारत को 11 जनवरी से मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन वन डे अतर्राष्ट्रीय मैचों और 21 जनवरी से पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेलनी है और ऐसे में यह स्पष्ट है कि खासतौर पर आगे अभिषेक और अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए कितने विजय हजार ट्रॉफी मैच खेल पाएंगे यह तय नहीं है।

पंजाब की वन डे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित की गई टीम में अभिषेक, अर्शदीप और शुभमन गिल के साथ प्रभसिमरन सिंह, नमन धीर,अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमणदीप सिंह , सनवीर सिंह और हरप्रीत बराड़ जैसे पॉवर हिटर्स और ऑलराउंडरों को शामिल किया गया है। वहीं गुरनूर बराड़ और कृष भगत पंजाब के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेगी। भारत की टी 20 विश्व कप टीम से बाहर किए गए शुभमन गिल मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वन डे टीम की कप्तानी करेंगे जबकि अभिषेक और अर्शदीप सिंह भारत की टी 20 क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा हैं।

पंजाब ने पिछले सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में हार गया है। पंजाब की टीम विजय हजारे वन डे ट्रॉफी के अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी। अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। पंजाब की टीम महाराष्ट्र सहित वन डे विजय हजारे ट्रॉञी मे छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा व मुंबई के खिलाफ 8 जनवरी तक अपने लीग मैच खेलेगी। पंजाब के विजय हजारे ट्रॉफी के ये मैच भारत के मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले शुरू हे जाएंगे।

वन डे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोल प्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर) सनवीर सिंह, रमणदीप सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सखदीप बाजवा।