एकलक्ष एनजीओ ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वैशाली (उत्तर प्रदेश) : गैर सरकारी संगठन एकलक्ष एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी ने स्लम के बच्चों के बीच देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के वरिष्ठ पत्रकार रत्नज्योति दत्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद, एकलक्ष के सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान किया गया।

“आज के स्वतंत्रता समारोह में एकत्रित बच्चों जो देश के भविष्य के जिम्मेदार नागरिक हैं और हम सभी को राष्ट्र निर्माण की भावना को आत्मसात करना होगा,” रत्नज्योति दत्ता ने सभा को अपने विशेष संबोधन में कहा।

बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

एकलक्ष के सचिव आर.बी. राय ने एनजीओ की विभिन्न चुनौतियों, उपलब्धियों और भविष्य के नियोजित प्रयासों पर विचार-विमर्श किया।

बाली भैन – संरक्षक सदस्य, जयंत मुखोपाध्याय- अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह थापा: स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उत्सव में कार्यकारी निदेशक और एनजीओ से जुड़ी कई अन्य हस्तियां समारोह में मौजूद थे।

कार्यक्रम का समापन हल्के जलपान के साथ हुआ, जिसमें आसपास के स्लम क्षेत्रों के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की भावना का भरपूर आनंद लिया।

मुंबई की एस्सार फाउंडेशन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने में एकलक्ष को समर्थन दिया।