दिल्ली की जीत में विराट का शतक, रोहित के शतक से मुंबई जीती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विराट कोहली ने दिल्ली और रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए शतक जड़ अपनी अपनी टीमों को वन डे विजय हजारे ट्रॉफी इलीट ग्रुप में बड़ी जीत दिलाई। विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने यह मुकाम दिल्ली के लिए 330 वीं पारी खेल कर सचिन तेंडुलकर (16 हजार रन, 391 पारी) को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंडुलकर ने551 लिस्ट ए मैच खेल कर 538 पारियों में 21999 रन बनाए थे।वहीं रोहित शर्मा ने अपना शतक 62 गेंद कर पूरा किया और यह उनका 37वां लिस्ट ए शतक था। रोहित ने इससे पूर्व 2008 में मुंबई के लिए अपने वन डे विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच खेलते हुए शतक जड़ा था। रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर के वन डे क्रिकेट में नौ बार 150 या इससे अधिक रन का आंकड़ा पार करने की बराबर की। विराट दक्षिण अफ्रीका के बीते महीने तीन वन डे मैचों की सीरीज में दो शतक और और एक अर्द्ध शतक जड़ कर मैन ऑफ द मैच रहे थे। वहीं रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में वन डे में शानदार शतक जड़ने के बाद मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अर्द्धशतक जड़े थे।विराट और रोहित दोनों ने ही टेस्ट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और 2027 के वन डे विश्व कप में खेलने के सपने के साथ भारत के लिए अब केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।सचिन तेंडुलकर ने551 लिस्ट ए मैच खेल कर 538 पारियों में 21999 रन बनाए थे जिनमें से 452 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बनाए 18426 रन भी शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने 296 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 14557 रन बनाए हैं।
सदाबहार विराट कोहली के बेहतरीन शतक और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य व नीतिश राणा के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को वन डे विजय हजारे ट्रॉफी इलीट ग्रुप डी मैच में बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) में चार विकेट से शिकस्त दे अपना अभियान शानदार ढंगसे शुरु किया। सदाबहार रिकी भुई ( 122 रन, 105 गेंद, सात छक्के, 11 चौके) के आतिशी शतक और शेख रशीद( 31 रन, 56 गेंद, 2 चौके) के साथ तीसरे विकेट की 92 तथा कप्तान नीतिश रेड्डी ( 23 रन, 21 गेद, एक छक्का, एक चौकस) के साथ चौथे विकेट 72 रन की भागीदारी की मदद से आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन का स्कोर बनाया। रिकी भुई दिल्ली के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (5/54) की गेंद को उड़ाने से चूके और बोल्ड हो गए और आंध्र प्रदेश ने अपना पांचवां विकेट पारी के 42 वें ओवर में 231 रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (3/50) दिल्ली के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
जवाब में विराट कोहली(131 रन, 101 गेंद, तीन छक्के, 14 चौके) की प्रियांश आर्य(74 रन, 44 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) अपने मिजाज के मुताबिक तेज बल्लेबाजी कर विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के 113 रन तथा नीतिश राणा (77 रन, 55 गेंद, दो छक्के, 9 चौके) के साथ तीसरे विकेट की 116 रन की भागीदारी की बदौलत दिल्ली ने 37.4 ओवर में छह विकेट पर 300 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली तीसरे बल्लेबाज के रूप में पीवीएसएन राजू की गेंद को उड़ाने की कोशिश में शेख रशीद के हाथों लपके गए और दिल्ली ने तीसरा विकेट 274 पर खोया । दिल्ली के स्कोर में 15 रन और जुड़े कि) पीवीएसएन राजू की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नीतिश राणा बोल्ड हो गए। कप्तान ऋषभ पंत (5 रन, 9 गेंद) ने हेमंत रेड्डी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नीतिश रेड्डी को कैच थमाया जबकि आयुष बड़ोनी (1 रन, 3 तीन) को हेमंत रेड्डी ने बोल्ड कर दिया और दिल्ली ने छठा विकेट 292 पर खो दिया। प्रियांश आर्य ने अर्पित राणा के साथ दिल्ली की पारी शुरू की लेकिन अर्पित राणा (0 रनए 2 गेंद) अपना खाता खोले ही बिना आंध्र प्रदेश के कप्तान तेज गेंदबाज नीतिश रेड्डी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा बैठे और दिल्ली ने अपना पहला विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर मात्र एक रन पर खो दिया। प्रियांश आर्य(74 रन, 44 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) अपने मिजाज के मुताबिक तेज बल्लेबाजी कर विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के 113 रन की भागीदारी कर केएस राजू की गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी यारा संदीप को कैच थमा आउट हो गए और दिल्ली ने दूसरा विकेट 13 वें ओवर में 114 रन पर खो दिया। विराट ने अपना अर्द्धशतक 39 गेंद खेल स्लैप शॉट से चौका जड़ कर पूरा किया
केएस भरत (12 रन, एक गेंद, 33 गेंद) और अश्विन हेब्बार (10 रन, 30 गेंद, एक चौका) की सलामी जोड़ी ने पारी शुरु की लेकिन नौजवान ऑलराउंडर प्रिंस यादव ने हेब्बार को बोल्ड कर दिया और आंध्र ने पहला विकेट 32 रन पर खो दिया और स्कोर में दस रन ही और जुड़े कि भरत ने सिमरजीत की शॉर्ट गेंद को हुक करने की कोशिश में लॉन्ग ऑन नवदीप सैनी को कैच थमा बैठे। शेख रशीद और रिकी भुई ने नियोजित हमला बोलते हुए आंध्र प्रदेश को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 31 वें आवर में 134 रन पर पहुंचाया था कि तभी रशीद ने प्रिंस यादव की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को कैच थमा दिया। भुई कप्तान नीतिश (23) के साथ मिलकर स्कोर को 40 वें ओवर में 204 पर पहुंचाया था तभी नीतिश रेड्डी तेज गेंदबाज सिमरजीत की गेंद पर बड़ा स्कोर खेलने की कोशिश में प्रियांश आर्य को कैच थमा बैठे। दो ओवर बाद ही जमकर खेल रहे रिकी भुई ने रन की रफ्तार तेज गेंद करने की कोशिश में सिमरजीत की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके बोल्ड हो गए और आंध्र ने अपना पांचवां विकेट ओवर में 231 रन पर खो दिया। हेमंत रेड्डी (27 रन, 22 गेंद, चार चौके) ने प्रिंस यादव की धीमी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैय थमा दिया अर आंध्र ने छठा विकेट 46 वे ओवर में 262 रन पर खो दिया। सिमरजीत ने अपने दसवें और आंध्र की पारी के आखिरी ओवर में एसडीएनवी प्रसाद (28 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) को प्रिंस यादव के हाथों और सौरभ कुमार (0 रन, 1 गेंद) को नवदीप सैनी के हाथों कैच कराया।
रोहित के शतक से मुंबई जीती:रोहित शर्मा (155 रन, 94 गेंद, 9 छक्के, 18 चौके) के तेज शतक और अंगकृष रघुवंशी (38 रन, 58 गेंद, चार चौके) के साथ पहले विकेट की 141 और मुशीर खान (अविजित 27 रन, 26 गेंद, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की 85 रन की भागीदारी की बदौलत मुंबई (30.3 ओवर में दो विकेट पर 237) ने सिक्किम (50 ओवर में सात विकेट पर 236 रन) को वन डे विजय हजारे ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी में आठ विकेट से शिकस्त दी। सिक्किम ने लिए आशीष थापा(79 रन, 87 गेंद,8 चौके)ने सबसे अधिक बनाए।
वैभव लिस्ट ए मैच में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज : वैभव सूर्यवंशी की मात्र 84 गेंदों पर 15 छक्कों व 16 चौकों की मदद से 190 रन की तूफानी पारी और आयुष लोहारुका (116 रन, 56 गेंद, 8 छक्के, 11 चौके) व कप्तान सकीबुल गनी (128 रन, 40 गेंद, 12 छक्के, दस चौकों) के आतिशी शतकों कर मदद से बिहार (50 ओवर में छह विकेट पर 574 रन) असहाय अरुणाचल प्रदेश (42. 2 ओवर में 177 रन) को वन डे विजय हजारे प्लेट ग्रुप के मैच में 397 रन से बड़ी शिकस्त दी।
वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 बरस 272 दिन की उम्र में लिस्ट ए मैच में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बरन गए। वैभव ने अपना शतक 36 गेंद खेल गेंद खेल कर पूरा किया वैभव ने बिहार के लिए अपना पहला लिस्ट ए मैच दिसंबर, 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था।





