विराट कोहली व पंत के अर्द्धशतकों से दिल्ली की गुजरात पर रोमांचक जीत

Virat Kohli and Pant hit half centuries as Delhi beat Gujarat in thrilling win

रोहित के शून्य पर आउट होने के बावजूद मुंबई 51 रन से जीती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली और कप्तान ऋषभ पंत के बेहतरीन अर्द्धशतकों व तेज नौजवान तेज गेंदबाज प्रिंस यादव के चटकाए तीन विकेट की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को वन डे विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट में इलीट ग्रुप डी के मैच में बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित सीओई में रोमांचक मैच में शुक्रवार को सात रन से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

विराट कोहली (77 रन, 61 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) व कप्तान ऋषभ पंत (70 रन, 79 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) के अर्द्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने पहली बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 254 रन बनाए। दिल्ली को 250 रन के पार पहुंचाने में विराट कोहली की अर्पित राणा (10 रन, 31 गेंद) के साथ दूसरे विकेट की 72 गेंदों में 72 रन तथा तथा कप्तान ऋषभ पंत की हर्ष त्यागी (40 रन , 47 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ पांचवें विकेट की 73 रन की भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। विराट को गुजरात के सबसे कामयाब बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल (4/42) ने विकेटकीपर उर्विल पटेल के हाथों स्टंप कराया और ऋषभ पंत को मिडल स्टंप पर तेज स्पिन होती गेंद पर बोल्ड करने के साथ अर्पित राणा(10 रन, 31 गेंद) को चिंतन गाजा के हाथों और नीतिश राणा (12 रन, 20 गेंद) को विकेटकीपर उर्विल पटेल के हाथों कैच कराया। गुजरात के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (2/50) ने आयुष बडोनी (12 रन, 20 गेंद) और प्रिंस यादव (0 रन, दो गेंद) को बोल्ड किया। हर्ष त्यागी को तेज गेंदबाज नागरवाला ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया जबकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (1 रन, 7 गेंद) को कप्तान तेज गेंदबाज चिंतन गाजा ने एसडी चौहान के हाथों कैच कराया जबकि नवदीप सैनी (6 रन, 10 गेंद) को नागरवाला ने सीधे थ्रो से रनआउट किया।

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (2/28) व नौजवान तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (3/37) व अर्पित राणा (2/39) ने आपस में आठ विकेट बांट कर कर सलामी बल्लेबाज आर्यन देसाई (57 रन, 77 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की उर्विल पटेल (31 रन 36 गेंद, छह चौके) के साथ पहली विकेट की 67 तथा एस डी चौहान (49 रन, 43 गेंद, 2 छक्के, पांच चौके) व विशाल जायसवाल (26 रन, 19 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ छठे विकेट की पारी की 69 रन की भागीदारी के बावजूद गुजरात को 47.4 ओवर में 247 रन पर समेट कर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। सिमरजीत सिंह ने चौहान को कप्तान ऋषभ पंत के हाथों कैच करा आउट कर उनकी और विशाल की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ उसका स्कोर छह विकेट पर 213 कर दिया। प्रिंस यादव ने इसी स्कोर पर विशाल को इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया।

रोहित शर्मा के खाता खोले बिना आउट होने के बावजूद विकेटकीपर हार्दिक तमोर (अविजित 92, 82 गेंद, दो छक्कों व सात चौके) व खान बंधुओं मुशीर (55 रन,56 गेंद, सात चौके) और सरफराज (55रन,49 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के अर्द्धशतकों व शम्स मुलानी की 35 गेंदों पर एक छक्के व चार चौकों की मदद से 48 रन की पारी की बदौलत मुंबई (50 ओवर में सात विकेट 331 रन) ने युवराज चौधरी (96 रन, 96 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की बेहतरीन पारी के बावजूद उत्तराखंड (50ओवर में 9 विकेट पर 280 रन ) को 51 रन से हरा कर विजय हजारे इलीट ग्रुप सी मे2 51 रन से हरा कर लगातार दूसरी जीत की।

रिंकू व जुयाल के शतकों से उत्तर प्रदेश जीता : रिंकू सिंह(107 रन, गेंद 4 छक्के, 11 चौके) और आर्यन जुयाल (134 रन,118 गेंद, आठ छक्के, सात चौके) के शतकों और लेग स्पिनर जीशान अंसारी(4/29) व विपराज निगम (2/35) की स्पिनर के जादू से उत्तर प्रदेश( 50 ओवर में चार विकेट पर 367 रन) ने विजय हजारे ट्रॉफी के इलीट ग्रुप बी मैच में चंडीगढ़ (29. 3 ओवर में 140 रन)के खिलाफ पहले विजय हजारे ट्रॉफी के इलीट ग्रुप बी मैच में 227 रन से हराया।
ध्रुव का पांचवां शतक, विदर्भ जीता : ध्रुव शौरी(अविजित 106, 77 गेंद, 6 छक्के, 9 चौके) के लगातार पांचवें शतक की बदौलत पिछली उपविजेता विदर्भ (50ओवर में 5 विकेट पर 365) ने हैदराबाद(49.2 ओवर 276 रन) को विजय हजारे ट्रॉफी इलीट ग्रुप बी मैच में 89 रन से हराया। विदर्भ के लिए आठ पारियों में तीन शतकों सहित 494 रन बनाने वाले ध्रुव शौरी ने मौजूदा सीजन में पहले मैच में बंगाल के खिला 136 रन बनाने के बाद शुक्रवार करे दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ 136 रन सहित लिस्ट ए मैचों में सबसे ज्यादा एन जगदीशन के लगातार पांच शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।