8वें मूनव्हाइट फ़िल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का यादगार समापन

8th Moonwhite Films International Film Festival concludes with a memorable performance

मुंबई (अनिल बेदाग) : 8वां मूनव्हाइट फ़िल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल हाल ही में दो दिवसीय भव्य सिनेमाई उत्सव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महोत्सव ने स्वतंत्र सिनेमा के लिए एक सशक्त वैश्विक मंच के रूप में अपनी बढ़ती पहचान को और मजबूत किया। पद्मश्री अनुप जलोटा द्वारा प्रस्तुत इस फ़ेस्टिवल में भारत और विदेशों से आई प्रभावशाली कहानियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

फ़ेस्टिवल में फीचर फ़िल्में, शॉर्ट फ़िल्में, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन प्रोजेक्ट्स और म्यूज़िक वीडियो की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली, जिससे दर्शकों को विविध और समृद्ध सिनेमाई अनुभव प्राप्त हुआ। फ़िल्मों की स्क्रीनिंग इनॉक्स में आयोजित की गई, जबकि मुक्‍ति ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह ने इस आयोजन को यादगार समापन दिया।

देश–विदेश से प्राप्त लगभग 200 फ़िल्म प्रविष्टियों में से केवल 32 उत्कृष्ट फ़िल्मों का चयन नामांकन और पुरस्कारों के लिए किया गया, जो मूनव्हाइट फ़िल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल की कड़ी चयन प्रक्रिया और कलात्मक व तकनीकी उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विजेताओं और नामांकनों की घोषणा प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा की गई, जिसमें अनुप जलोटा, डॉ. जसपिंदर नरूला, गायिका दिलराज कौर और पं. सुवशित राज शामिल थे। इस फ़ेस्टिवल का नेतृत्व संस्थापक एवं निदेशक देवाशीष सरगम (राज) और सह-संस्थापक शिप्रा राज ने किया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रमुख फ़िल्मों में कुक आइलैंड्स की अंतरराष्ट्रीय फीचर फ़िल्म “स्ट्रैंडेड पर्ल” शामिल रही, जिसे बेस्ट एक्टर (औनंदा नायडू), बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिस्टी राइट) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (अलेइशा रोज़) के पुरस्कार मिले। अमेरिका की म्यूज़िक वीडियो “मैरीओनेट” को बेस्ट सिंगर (एवा डेला पिएत्रा) और बेस्ट डायरेक्टर (नाथन लेविन-हीनी) के सम्मान से नवाज़ा गया। वहीं “सिंगल फ़ॉर लाइफ” को बेस्ट इंटरनेशनल म्यूज़िक वीडियो (पॉप/आर एंड बी) और बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।

भारतीय शॉर्ट फ़िल्म “नानक चिंता मत करो” को स्पेशल फ़ेस्टिवल मेंशन मिला, जबकि भारत–रूस फेडरेशन की डॉक्यूमेंट्री “द टाइड टर्न्स” को भी सराहा गया। अमेरिका की कई शॉर्ट फ़िल्मों को अभिनय, निर्देशन और कहानी कहने के लिए नामांकन और पुरस्कार प्राप्त हुए।

समापन समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण न्यूज़ीलैंड के प्रसिद्ध निर्माता आनंद नायडू की घोषणा रही, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी अंतरराष्ट्रीय फीचर फ़िल्म के लिए देवाशीष सरगम (राज) को निर्देशक के रूप में साइन करने की जानकारी दी। इस घोषणा का फ़िल्मकारों, उद्योग जगत और मीडिया की ओर से ज़ोरदार स्वागत किया गया।

यह ऐतिहासिक सहयोग MWFIFF की भूमिका को एक वैश्विक लॉन्चपैड के रूप में और सुदृढ़ करता है, जो स्वतंत्र सिनेमा को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मज़बूत करता है।